Karwa Chauth Bangles: करवा चौथ पर पहनें ये रंग-बिरंगी सुंदर चूड़ियां, बढ़ जाएगी हाथों की शोभा

आपने डिजाइनर साड़ी पहनी हो, सोलह श्रंगार किया हो लेकिन जब तक हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां नहीं पहनेंगी, आपको कंप्लीट करवा चौथ का लुक नहीं मिलेगा। इसलिए हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ अट्रैक्टिव-ट्रेंडी चूड़ियों के बारे में।

Updated On 2025-10-09 15:58:00 IST

Karwa Chauth Bangles

Karwa Chauth Bangles: करवा चौथ के लिए सजने-संवरने की तैयारी में चूड़ियों का सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है। मेहंदी सजे हाथों में जब डिजाइनर चूड़ियां खनकती हैं तो आपका लुक और भी प्यारा लगने लगता है। इस बार करवा चौथ पर आप चूड़ियों के कुछ नए डिजाइन ट्राई कर सकती हैं, जो इन दिनों ट्रेंड में हैं।

कांच की चूड़ियां: करवा चौथ पर लाल, हरे और सुनहरे रंग की कांच की चूड़ियां हमेशा से ही खास मानी जाती हैं। इस रंग की कांच की चूड़ियां, किसी भी पारंपरिक परिधान के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। इन चूड़ियां की अब कई डिजाइन और वैरायटीज मौजूद हैं। आजकल ग्लॉसी फिनिश वाली कांच की चूड़ियां, कट वर्क, मैटेलिक शेड्स में पतली एलिगेंट कांच की चूड़ियां, स्टोन और कुंदन कांच की चूड़ियां के सेट्स खूब ट्रेंड में हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करते हुए पहन सकती हैं और चाहें तो कांच की चूड़ियां के साथ कड़े का सेट भी लेयर करके स्टाइलिश और यूनिक लुक पा सकती हैं।


चूड़ा: आजकल पंजाबी स्टाइल चूड़े भी करवा चौथ पर खूब ट्रेंड में हैं। करवा चौथ के खास मौके पर चूड़ा पहनना आपके लुक में ब्राइडल टच जोड़ देता हैं। ट्रेडिशनल रूप से रेड और व्हाइट चूड़ा सुहाग और प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं, लेकिन आजकल इसमें कई नए ट्रेंड भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। अब महिलाएं बेसिक ही नहीं ट्रेंडी और कस्टमाइज्ड चूड़े भी चुन रही हैं। इन दिनों पेस्टल शेड्स वाले चूड़े, इनिशियल चूड़े, गोल्डन चूड़े और पर्सनलाइज्ड चूड़े ट्रेंड में हैं। अपने पति के नाम के पहले अक्षर मार्क किए हुए चूड़े पहनकर आप इस दिन को और खास बना सकती हैं। अगर आपने साड़ी या लहंगा पहना है तो इसके साथ रेड-व्हाइट चूड़े बेस्ट रहेंगे जबकि इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर पेस्टल शेड्स वाले चूड़े फबेंगे।


गोल्डन-मैटेलिक चूड़ियां: करवा चौथ पर अपने लुक में रॉयल और मॉडर्न दोनों अंदाज जोड़ने के लिए गोल्डन मैटेलिक चूड़ियां परफेक्ट लगती हैं। गोल्डन चूड़ियां जहां ट्रेडिशनल ड्रेसेस को रॉयल टच देती हैं, वहीं मैटेलिक स्टाइल की चूड़ियां इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर ग्लैमरस लुक क्रिएट करती हैं। इन दिनों पतली और मिनिमल गोल्डन चूड़ियां, चौड़ी डिजाइन वाली गोल्डन चूड़ियां, स्टोन-स्टडेड या एंबोसेड मैटेलिक चूड़ियां ट्रेंड में हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कांच या स्टोन चूड़ियां के साथ लेयर करके पहन सकती हैं।


स्टोन-कुंदन वर्क चूड़ियां: अगर आपका आउटफिट हैवी है जैसे बनारसी साड़ी, सिल्क साड़ी या इंडो-वेस्टर्न या रॉयल गाउन तो इनके संग स्टोन और कुंदन वर्क वाली चूड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं। ये सिर्फ हाथों की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बल्कि पूरे लुक को रॉयल और ग्लैमरस टच देती हैं। इन पर मिरर वर्क और अमेरिकन डायमंड का वर्क किया जाता है, जो हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देता हैं। लाइट और मिनिमल स्टोन-कुंदन चूड़ियां आजकल बहुत पसंद की जा रही हैं। पूरे सेट के बाजाय इन्हें पतली कांच की चूड़ियों के बीच पहन सकती हैं, इससे हाथों में स्टाइल और बैलेंस दोनों नजर आता है और लुक भी भारी नहीं लगता है।


मल्टीकलर चूड़ियां: अगर आप थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट और कलर स्टाइल चाहती हैं तो मल्टीकलर चूड़ियां भी पहन सकती हैं। ये चूड़ियां किसी भी ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। ये चूड़ियां हर लुक में नयापन और फेस्टिव टच जोड़ती हैं। फेस्टिव सीजन की वजह से इन दिनों मल्टीकलर चूड़ियों की कई वैरायटीज ट्रेंड हैं। ग्लिटर और शाइनी फिनिश वाली चूड़ियां आपकी साड़ी या लहंगे के संग कमाल की लगती हैं। वहीं मैटेलिक शेड्स वाली मल्टीकलर चूड़ियां इंडो-वेस्टर्न गाउन या प्लाजो सेट्स पर स्टाइलिश और मॉडर्न टच देती हैं। पारंपरिक लुक पसंद करने वालों के लिए राजस्थानी स्टाइल वाली मल्टीकलर चूड़ियां एकदम परफेक्ट हैं।


रखें ध्यान: अगर आपका आउटफिट हैवी है तो चूड़ियां हल्की और मिनिमल चुनें। लेकिन अगर ड्रेस सिंपल है तो चूड़ियों से हाथों को हैवी फेस्टिव लुक दे सकती हैं। पतली और मोटी चूड़ियों का कॉम्बिनेशन करके पहनना अच्दा लुक देता है। चूड़ियों का कलर आपके आउटफिट और ज्वेलरी से मैच होना चाहिए ताकि पूरा लुक निखरकर आए।



(एसेसरीज डिजाइनर स्वाति झवर से बातचीत पर आधारित)

Tags:    

Similar News