Karwa Chauth 2025: इन 5 खास आइडियाज से सजाएं करवा चौथ की थाली, बनाएं त्योहार यादगार

करवाचौथ पर पूजा के लिए थाली को बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया जाता है।हालांकि बाजार में रेडी मेड थालियां आपको मिल जाएंगी, लेकिन आप चाहेंतो घर में ही आकर्षक ढंग से पूजा-थाली को सजा सकती हैं।

Updated On 2025-10-08 14:36:00 IST

karwa chauth pooja thali

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ के मौके पर महिलाएं जिस तरह अपने साज–श्रंगार में कोई कमी नहीं छोड़तीं। ठीक इसी तरह वे चाहती हैं कि उनकी पूजा की थाली भी सबसे आकर्षक दिखे। आजकल बाजार में आपको सजी-सजाई करवाची थालियां भी मिलती हैं, लेकिन अपने हाथों से तैयार की गई पूजा थाली की बात ही कुछ और होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं पूजा थाली को सजाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में।

पर्सनलाइज्ड थाली: इस तरह की थाली आसानी से आप घर में ही सजा सकती हैं। सबसे पहले अपनी और अपने पार्टनर की एक प्यारी-सी तस्वीर का प्रिंट थाली के साइज अनुसार निकाल लें। आप चाहें तो तस्वीर के साथ कोई मैसेज, कविता या साथ में शादी की तारीख भी लिख सकती हैं। साथ ही प्रिंटिंग पेपर पर तस्वीर अपने मन चाहे शेप में जैसे हार्ट, राउंड आदि बनवाएं। इस प्रिंटिंग पेपर को थाली के बीच में चिपका दें और किनारों को लेस, मोती या आर्टिफिशियल फूल से डेकोरेट करें।

हैंड–पेंटेड थाली: इसमें थाली को एक कैनवस की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हैंडपेंटेड थाली तैयार करने के लिए इसमें कलर पेंट से डिजाइन बनाई जाती है। इसके लिए एक्रेलिक या ग्लास पेंट्स का यूज किया जा सकता है। थाली को पेंट करने के लिए सबसे पहले आप ऐसा डिजाइन चुनें, जिसे आप आसानी से बना सकें। थाली को अपने मन पसंद कलर से पेंट करें। पेंट के सूखने के बाद इस पर दूसरे कलर से मोर, गणेशजी, स्वास्तिक, ॐ, कलश या फूल–पत्ती जैसी डिजाइन बनाएं। इसके किनारों पर मोती, स्टोन या हल्का ग्लिटर लगाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके बाद उस पर दिए, कुमकुम–हल्दी की कटोरी आदि चिपका सकती हैं। यह थाली देखने में यूनिक लगती है।

वेल्वेट–मिररवर्क थाली: वेल्वेट-मिररवर्क से सजी थाली देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप अपनी थाली को इस तरह से न्यू लुक दे सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्टील की थाली लें और उसकी सभी सतहों पर ग्लू लगाएं। अब रेड या अपने मन पसंद रंग का वेल्वेट कपड़ा उस पर चिपका दें। ध्यान रखें कि कपड़े पर सिलवटें न आएं। अच्छी तरह से चिपक जाने पर इसके किनारों पर डिजाइन लेस जैसे गोटा, मोती, गोल्डन आदि लगाएं। इसके बाद थाली के बीचों-बीच के हिस्से को अलग-अलग शेप के मिरर से सजाएं। मिरर का पैटर्न आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इसे या तो राउंड या चौकोर शेप में चिपका सकती हैं। थाली की सजावट के बाद कलश और छलनी को भी इसी तरह सजाया जा सकता है।

डिजिटल प्रिंट थाली: करवाचौथ पर डिजिटल प्रिंट थाली भी खूब पसंद की जा रही हैं। इन थालियों पर शिव-पार्वती, करवाचौथ के पारंपरिक डिजाइन जैसे मंगलसूत्र, पूजाकर्ती महिलाएं आदि प्रिंट किए जाते हैं, जो देखने में बेहद भव्य लगते हैं। घर पर इसे सजाना बेहद आसान है। इसके लिए अपनी पसंद की सुंदर डिजाइन चुनें, जैसे शिव-पार्वती या करवाचौथ थीम अनुसार कोई सुंदर सीन। उसका डिजिटल प्रिंट आउट निकालकर थाली के बीचों–बीच चिपका दें और ऊपर से ट्रांसपेरेंट शीट, वार्निश या लैमिनेशन लगाकर इसे सुरक्षित कर लें ताकि प्रिंट खराब न हो। चाहें तो इसके किनारों को डिजिटल प्रिंटेड कपड़े, स्टिकर्स या गोटा–पट्टी, स्टोन चेन या लेस से सजाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। अगर थोड़ी और क्रिएटिविटी जोड़ना चाहती हैं, तो प्रिंट के चारों तरफ छोटे–छोटे फूल या मोती चिपका दें। इस तरह सजी हुई डिजिटल प्रिंट थाली परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का अनोखा मेल पेश करती है। इसी तरह करवा और छलनी को भी सजाया जा सकता है।

ट्रेडिशनल गोटा-पट्टी थाली: राजस्थान स्टाइल में सजी गोटा–पट्टी थाली बहुत खूबसूरत लगती है और रॉयल लुक देती है। अगर आप भी गोटा–पट्टी से थाली को सजाना चाहती हैं तो आप एक थाली लें और उसको चुनरी प्रिंट, लहरिया प्रिंट या बंधेज जैसे प्रिंटेड कागज से कवर कर के चिपका दें। इसके बाद थाली को अपनी पसंद के गोटे से सजाएं। आप गोल्डन या सिल्वर गोटे से भी अपनी इस थाली को सजा सकती हैं। इसके साथ आप चाहें तो थाली के चारों तरफ पट्टी गोटे के छोटे–छोटे फूल बनाकर उन्हें कुंदन या बीड्स के साथ चिपका सकती हैं।

इसके अलावा मल्टीकलर गोटा–पट्टी या थ्रेडवर्क से भी सजा सकती हैं। इससे आपकी थाली बेहद सुंदर और क्लासिक दिखेगी। अगर टाइम कम है तो सिर्फ गोल्डन गोटा या कलरफुल गोटा–पट्टी किनारों पर चिपका दें और बीच में सिंपल स्वास्तिक या ॐ बनाकर इसे और आकर्षक बना सकती हैं। इसी तरह करवा और छलनी को भी इस तरह सजाकर सेट बनाया जा सकता है।

इको–फ्रेंडली थाली: इस तरह की पूजा थाली भी करवाचौथ पर काफी पसंद की जाती है और इस समय ट्रेंड में भी है। इस थाली को सजाने के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप थाली पर सबसे पहले केले या आम के पत्तों की एक लेयर बिछाएं। फिर किनारों पर ताजे फूलों की माला या पंखुड़ियां सजाएं। चाहें तो बीच में हल्दी, रोली और चावल को छोटी–छोटी मिट्टी या पत्तों की टोकरी में रखें। अगर चाहें तो सूखे फूल या कलरफुल धागों से बॉर्डर सजाकर थाली को और आकर्षक बना सकती हैं। 

Tags:    

Similar News