Janmashtami 2025: बांसुरी- मोर मुकुट से अपने लाडले को बनाएं सबसे प्यारा कान्हा, देखता रह जाएगा हर कोई
Janmashtami 2025 पर अपने बच्चे को बनाएं सबसे प्यारा कान्हा। बांसुरी, मोर मुकुट, गहनों और पारंपरिक ड्रेस से दें बाल गोपाल को खास लुक।
Janmashtami special look Krishna dress for Little baby boy
Janmashtami 2025: 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी 2025 मनाया जाएगा। इसको लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं। यह पर्व न सिर्फ भक्ति और उल्लास का प्रतीक है, बल्कि इसमें बच्चों को ‘बाल गोपाल’ के रूप में सजाने की परंपरा भी बेहद खास मानी जाती है। चाहे स्कूल का फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन हो, कॉलोनी की झांकी या घर में पूजा- हर कोई चाहता है कि उनका नन्हा कान्हा सबसे अलग और सबसे प्यारा दिखे।
अगर आप भी इस बार अपने लाडले को बाल कृष्ण के रूप में सजाने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स। इनसे आप घर पर ही अपने बच्चे को तैयार कर सकते हैं एकदम पारंपरिक और मनमोहक कान्हा लुक में।
ऐसे मिलेगा पारंपरिक कान्हा लुक
कृष्ण जी की पारंपरिक वेशभूषा में पीले रंग की धोती (पीतांबर) और छोटा कुर्ता शामिल होता है। यह लुक बाल गोपाल को तुरंत एक धार्मिक और पारंपरिक स्पर्श देता है। आप चाहें तो बाजार से रेडीमेड "Krishna Dress Set" भी ले सकते हैं, जिसमें धोती, कुर्ता, पटका आदि सब शामिल होते हैं।
मोर मुकुट है जरूरी
मोर पंख वाला मुकुट श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी पहचान है। यह न सिर्फ लुक को पूर्ण करता है, बल्कि कान्हा के बाल्यरूप की मासूमियत को और निखारता है। साथ में आप चाहे तो कलरफुल गोटे वाले मुकुट या फूलों वाले हेयरबैंड भी इस्तेमाल कर सकते हैं – जो बच्चों पर बेहद प्यारे लगते हैं।
गहनों से बढ़ाएं कान्हा की शोभा
छोटे-छोटे गहने बाल गोपाल के लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसके लिए कमरबंध, बाजूबंद, चिपकने वाले कुंडल और मोती की माला या फूलों की माला जरूर पहनाएं। इन सब चीज़ों से आपके नन्हे कान्हा का लुक और भी दिव्य नजर आएगा।
बांसुरी - सबसे खास
कन्हैया की सबसे प्रिय वस्तु होती है बांसुरी। फोटोशूट या झांकी में जब बच्चे के हाथ या कमर में सुंदर सी सजी हुई बांसुरी हो, तो वो लुक और भी आकर्षक बन जाता है। कोशिश करें कि साधारण बांसुरी की बजाय गोटापट्टी, सितारे या रिबन से सजी हुई बांसुरी चुनें।
तिलक और हल्का मेकअप
कान्हा के लुक में माथे पर तिलक होना बहुत जरूरी है। आप हल्का चंदन, रोली या कुमकुम का तिलक लगाएं। चाहें तो हल्का सा काजल और बेबी पाउडर भी चेहरे पर लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि मेकअप बच्चे की स्किन को सूट करे और बहुत हल्का हो।
फोटोशूट या झांकी के लिए करें तैयार
अब जब आपके नन्हे कृष्णा पूरी तरह तैयार हैं, तो उनकी एक प्यारी सी फोटो जरूर लें। झांकी में बिठाएं, या घर पर ही एक छोटा सा मंच तैयार करें और जन्माष्टमी को खास बनाएं।