Gardening Tips: पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे नारियल के छिलके, इस तरह गार्डन में करें उपयोग

Gardening Tips: नारियल के छिलकों को बेकार समझकर फेंकना भूल हो सकती है। इनका उपयोग गार्डनिंग में किया जा सकता है।

Updated On 2025-10-17 13:16:00 IST

नारियल के छिलके से पौधों की होगी ग्रोथ।

Gardening Tips: क्या आप जानते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाले नारियल का छिलका सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि पौधों के लिए एक नेचुरल ग्रोथ बूस्टर है? जी हां, नारियल के छिलकों में ऐसी खासियत होती है जो मिट्टी को नमी देती है, पौधों की जड़ों को मजबूत बनाती है और फंगस से बचाती है। आजकल कई प्रोफेशनल गार्डनर और नर्सरी वाले इसे ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप अपने होम गार्डन के पौधों को हरा-भरा और तेजी से बढ़ते देखना चाहते हैं, तो नारियल के छिलके से बेहतर विकल्प नहीं।

नारियल का छिलका सौ फीसदी प्राकृतिक और सस्ता विकल्प है। इसे आप चाहें तो मिट्टी में मिलाकर, या पौधे के आसपास मल्चिंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिट्टी में एयर सर्कुलेशन बढ़ाता है और पानी की मात्रा लंबे समय तक बनाए रखता है।

नारियल के छिलकों से बढ़ेगी प्लांट ग्रोथ

मिट्टी की नमी बनाए रखे: नारियल का छिलका पानी सोखकर लंबे समय तक रखता है, जिससे पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती।

फंगस और कीड़ों से सुरक्षा: इसमें मौजूद प्राकृतिक फाइबर मिट्टी में हवा बनाए रखता है और कीटों को पनपने से रोकता है।

जड़ों की ग्रोथ बढ़ाए: जब आप छिलके को मिट्टी में मिलाते हैं तो यह जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचने में मदद करता है, जिससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं।

मल्चिंग के रूप में करें इस्तेमाल: नारियल के टुकड़ों को पौधों के आसपास बिछा दें। यह मिट्टी को ठंडा रखेगा और खरपतवार की ग्रोथ कम करेगा।

ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र तैयार करें: पुराने नारियल के छिलकों को कुछ दिनों तक पानी में भिगोकर रखें। फिर उस पानी को पौधों में डालें यह नेचुरल लिक्विड फर्टिलाइज़र की तरह काम करता है।

नारियल के छिलके का उपयोग कैसे करें?

  • छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • इन्हें सूखाकर मिट्टी में मिलाएं या गमले के नीचे की लेयर में डालें।
  • आप चाहें तो इन्हें कुचले हुए रूप में कंपोस्ट मिक्स में भी डाल सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News