Alum Uses: फिटकरी का 6 तरीकों से करें उपयोग, स्किन से लेकर दांतों तक में मिलेगा फायदा
Alum Uses: फिटकरी का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है। आप अगर इसका सही तरीके से यूज करें तो कई फायदे मिल सकते हैं।
फिटकरी के घरेलू उपाय।
Alum Uses: फिटकरी एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जिसे दादी-नानी के ज़माने से सौंदर्य और सेहत दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह न सिर्फ बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है, बल्कि स्किन इंफेक्शन, पसीने की बदबू और दांतों की समस्याओं के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसकी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज इसे हर घर का जरूरी हिस्सा बनाती हैं।
अगर आप सोचते हैं कि फिटकरी सिर्फ शेविंग के बाद इस्तेमाल की जाती है, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। दरअसल, फिटकरी के कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जो न सिर्फ शरीर को बाहरी रूप से हेल्दी रखते हैं, बल्कि अंदरूनी सफाई में भी मदद करते हैं।
फिटकरी के 6 घरेलू उपाय
चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे हटाने में उपयोगी: फिटकरी को गुलाब जल में घिसकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा से गंदगी निकालने के साथ पोर्स को टाइट करती है। नियमित प्रयोग से झुर्रियां और दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है। रात को सोने से पहले इसका हल्का लेप लगाना सबसे असरदार माना जाता है।
पसीने की बदबू से छुटकारा: अगर आपको पसीने की बदबू परेशान करती है, तो फिटकरी को पानी में घोलकर उस पानी से नहाएं। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर की दुर्गंध पैदा करने वाले जीवाणुओं को खत्म करते हैं। इससे पूरे दिन फ्रेशनैस महसूस होती है और डियोडरेंट की जरूरत कम पड़ती है।
दांतों की चमक और दर्द में राहत: फिटकरी को नमक और सरसों तेल के साथ मिलाकर दांतों पर मंजन की तरह रगड़ें। यह मसूड़ों को मजबूत बनाती है और दांतों की बदबू भी दूर करती है। इसके उपयोग से पायरिया और दांत दर्द जैसी समस्या से राहत मिलती है।
पैरों की स्मैल और फंगल इंफेक्शन में फायदेमंद: पैरों को फिटकरी वाले गुनगुने पानी में 10 मिनट डुबोकर रखें। यह न केवल पसीने की बदबू खत्म करता है बल्कि फंगल इंफेक्शन को भी दूर करता है। नियमित उपयोग से पैरों की स्किन मुलायम रहती है और संक्रमण की संभावना घटती है।
शेविंग के बाद कटने पर लगाएं: शेविंग करते समय कट लग जाए तो फिटकरी का पानी या टुकड़ा सीधे घाव पर लगाएं। यह तुरंत खून बहना रोक देता है और इंफेक्शन से बचाता है। फिटकरी का एंटीसेप्टिक गुण स्किन को जल्दी ठीक करता है और दाग भी नहीं छोड़ता।
गले की खराश और संक्रमण में कारगर: फिटकरी को पानी में उबालकर उस पानी से गरारे करें। यह गले की खराश, इंफेक्शन और टॉन्सिल में राहत देता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण गले में जमा बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे तुरंत आराम मिलता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।