Curry Leaves: बार-बार मुरझा जाता है करी पत्ते का पौधा? इन तरीकों से करें देखभाल, रहेगा हरा-भरा

Curry Plant Care: करी पत्ते का पौधा बेहद गुणकारी होता है। इसका कई फूड आइटम्स में भी उपयोग किया जाता है। जानते हैं इसकी देखभाल के टिप्स।

Updated On 2025-08-21 14:53:00 IST

करी पत्ते की देखभाल के टिप्स।

Curry Plant Care: करी पत्ता भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है। कई फूड आइटम्स का स्वाद करी पत्तों के बिना अधूरा सा रहता है। यही वजह है कि बहुत से लोग करी पत्ते को घर पर उगाना पसंद करते हैं। हालांकि, उनमें से बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि करी पत्ते का प्लांट बार-बार मुरझा जाता है। ऐसा पौधे की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से होता है।

आप भी अगर करी पत्ते के मुरझाने की समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो कुछ गार्डनिंग टिप्स आपके काम आएंगे। इन तरीकों को आज़माकर आप करी पत्ते के पौधे को फिर से हरा-भरा कर सकते हैं।

क्यों मुरझाता है करी पत्ते का पौधा?

करी पत्ते के पौधे को धूप, सही तरह से पानी देने और उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है। जब इन तीनों में से किसी एक का भी बैलेंस बिगड़ता है, तो पौधा कमजोर होकर मुरझाने लगता है।

करी पत्ते को जरूरत से ज्यादा पानी देना सबसे सामान्य गलती है। इससे इसकी जड़ों में पानी जमा होने लगता है जिससे जड़ें सड़ सकती है। करी पत्ते को रोज़ाना 4–6 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। अगर पौधा सही जगह पर नहीं प्लांट किया गया है तो वह मुरझाने लगता है।

करी पत्ते के मुरझाने की एक बड़ी वजह उसे कम खाद देना है। मिट्टी का पोषण कम होने से पत्तियां पीली होकर गिरना शुरू हो जाती हैं। बहुत छोटा या जलनिकासी रहित गमला भी पौधे की ग्रोथ को रोकता है।

करी पत्ते के पौधे की देखभाल के टिप्स

करी पत्ते का पौधा अगर बार-बार मुरझाता है तो कुछ देसी उपाय कारगर हो सकते हैं। इसके लिए हफ्ते में एक बार सरसों की खली का पतला घोल पौधे की जड़ों में डालें। यह पौधे को ज़रूरी पोषण देता है।

पतली छाछ भी पौधे में नई जान डालने का काम कर सकती है। इसके लिए महीने में एक बार पतली छाछ करी पत्ते के गमले में डालें। इससे मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया पनपते हैं जो जड़ को मज़बूत करते हैं।

प्लांट में अश्वगंधा की सूखी पत्तियां या नीम का पाउडर मिट्टी में मिलाने से फंगस और कीड़ों से बचाव होता है। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम आधा दिन धूप मिलती हो। पुरानी पत्तियां और सूखी टहनियां काट दें इससे नई ग्रोथ को जगह मिलती है।

Tags:    

Similar News