Dark Neck Remedies: गर्दन का कालापन होगा दूर! इन 5 घरेलू तरीकों से लौटेगी स्किन की पुरानी रंगत

Dark Neck Remedies: गर्दन में कालापन आने की समस्या कॉमन है। इस परेशानी को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं।

Updated On 2025-11-27 11:30:00 IST

गर्दन का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय।

Dark Neck Remedies: गर्दन का कालापन सिर्फ दिखने में खराब नहीं लगता, बल्कि यह स्किन की हेल्थ का एक संकेत भी हो सकता है। अक्सर धूप, पसीना, डेड स्किन, हार्मोनल बदलाव और स्किनकेयर की अनदेखी के चलते गर्दन के आसपास काली परत जम जाती है। इसी वजह से कुछ समय बाद फेस और नेक का टोन अलग दिखाई देने लगता है।

अच्छी बात यह है कि गर्दन का कालापन घर पर ही पूरी तरह कम किया जा सकता है। रसोई में उपलब्ध कुछ प्राकृतिक चीजें स्किन की जमी परत हटाकर उसकी नेचुरल शाइन और रंगत वापस ला सकती हैं। आइए जानते हैं आसान और असरदार घरेलू उपाय जो गर्दन की त्वचा को फिर से ग्लोइंग बना देंगे।

गर्दन का कालापन दूर करने के उपाय

बेकिंग सोडा क्लीनिंग: बेकिंग सोडा स्किन पर जमा डेड सेल्स को हल्के से हटाता है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गर्दन पर 5 मिनट लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें। नियमित रूप से करने पर साफ अंतर दिखेगा।

नींबू और शहद पैक: नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जबकि शहद स्किन को मॉइस्चर देता है। दोनों को मिलाकर गर्दन पर 10-12 मिनट लगाएं। यह टैनिंग और कालेपन को काफी हद तक कम करता है।

दही और हल्दी: दही लैक्टिक एसिड का बेहतरीन स्रोत है, जो स्किन को हल्का और चमकदार बनाता है। हल्दी का एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ स्किन को साफ और ब्राइट करता है। इनका पैक सप्ताह में 2-3 बार लगाने से त्वचा स्मूद और साफ होती है।

एलोवेरा जेल मसाज: एलोवेरा स्किन को सूद करता है और पिग्मेंटेशन हल्का करता है। रोज रात को सोने से पहले गर्दन पर 5 मिनट मसाज करें। इससे मॉइश्चर लेवल सुधरता है और त्वचा का रंग नैचुरली हल्का होता है।

आलू का रस: आलू स्किन लाइटनिंग में बहुत असरदार माना जाता है। आलू कद्दूकस कर उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। इसकी नियमितता से काला पन काफी कम होता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News