Plastic Bucket: प्लास्टिक की बाल्टी में जम गई है खार? इन तरीकों से करें क्लीन, नई जैसी चमकेगी

Plastic Bucket: बाथरूम की बाल्टी में अक्सर सफेद खार की परत जम जाती है। इसे क्लीन करने में कुछ टिप्स मददगार हो सकती हैं।

Updated On 2026-01-09 17:27:00 IST

बाल्टी में जमी खार क्लीन करने के तरीके।

Plastic Bucket: घर में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बाल्टी कुछ समय बाद सफेद-सफेद खार (कठोर पानी के दाग) से भर जाती है। खासतौर पर सर्दियों में पानी सूखने के बाद ये परत और भी ज्यादा साफ दिखने लगती है, जिससे बाल्टी पुरानी और गंदी नजर आती है। कई बार सामान्य पानी या साबुन से धोने पर भी ये खार आसानी से नहीं निकलती।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और बाल्टी को फेंकने के बजाय नई जैसी चमक वापस लाना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि बिना किसी नुकसान के प्लास्टिक की बाल्टी को फिर से चमका देते हैं।

प्लास्टिक की बाल्टी साफ करने के टिप्स

सिरका और पानी का घोल: सफेद सिरका खार हटाने में बेहद असरदार माना जाता है। एक बाल्टी में बराबर मात्रा में सिरका और गुनगुना पानी मिलाएं। अब जिस प्लास्टिक की बाल्टी में खार जमी हो, उसमें इस घोल को डालकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर या ब्रश से रगड़ें। सिरके की एसिडिक प्रकृति खार को ढीला कर देती है, जिससे वह आसानी से साफ हो जाती है।

नींबू और नमक का इस्तेमाल: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नमक की खुरदरी बनावट खार हटाने में मदद करती है। आधा नींबू लें, उस पर नमक छिड़कें और सीधे खार वाली जगह पर रगड़ें। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। यह तरीका हल्की से मध्यम खार के लिए काफी कारगर होता है और बाल्टी में नेचुरल चमक भी लौट आती है।

बेकिंग सोडा का पेस्ट: बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को खार वाली जगह पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर ब्रश से साफ करें। यह तरीका जमी हुई पुरानी खार के लिए खासतौर पर फायदेमंद माना जाता है।

डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी: अगर खार ज्यादा मोटी नहीं है, तो डिशवॉश लिक्विड भी मदद कर सकता है। बाल्टी में गर्म पानी भरें और उसमें कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड की डालें। 15-20 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़ें। इससे गंदगी और हल्की खार दोनों निकल जाती हैं।

ब्लीच का सीमित उपयोग: बहुत ज्यादा जमी और पुरानी खार के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सावधानी जरूरी है। पानी में थोड़ा सा ब्लीच मिलाकर बाल्टी को कुछ मिनट भिगोएं और फिर अच्छे से धो लें। हाथों में दस्ताने पहनना न भूलें और इस तरीके का इस्तेमाल बार-बार न करें।

खार जमने से कैसे बचाएं

बाल्टी इस्तेमाल के बाद उसे सूखा रखें और समय-समय पर हल्के सिरके या नींबू पानी से साफ करते रहें। इससे खार जमने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News