Iron Cleaning: कपड़ा जलकर प्रेस से चिपक गया है? टेंशन न लें! इन तरीकों से 5 मिनट में होगी क्लीन

Iron Cleaning: घर में कपड़ों पर प्रेस करने के दौरान कई बार कपड़ा जलकर आयरन से चिपक जाता है। ऐसे में कुछ तरीकों से आयरन पूरी तरह से क्लीन की जा सकती है।

Updated On 2025-10-15 12:23:00 IST

आयरन क्लीन करने के टिप्स।

Iron Cleaning: कपड़े प्रेस करते समय अचानक जलने की गंध आई और देखा कि कपड़ा आयरन की प्लेट पर चिपक गया? यह स्थिति किसी के साथ भी हो सकती है। जली हुई परत न सिर्फ प्रेस की गर्म सतह को खराब करती है, बल्कि आगे चलकर बाकी कपड़ों पर दाग भी छोड़ सकती है। कई लोग ऐसे में घबराकर प्रेस को साफ करने की कोशिश करते हैं, जिससे उसकी कोटिंग और ज्यादा खराब हो जाती है।

दरअसल, प्रेस की प्लेट पर जला हुआ कपड़ा या फाइबर जम जाने से उसकी हीटिंग परफॉर्मेंस भी घट जाती है। घर में मौजूद कुछ आसान और सुरक्षित चीजों की मदद से आप इसे सिर्फ 5 मिनट में साफ कर सकते हैं और आपकी प्रेस दोबारा नई जैसी चमकने लगेगी।

आयरन क्लीनिंग के आसान तरीके

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं: एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। प्रेस ठंडी होने के बाद, इस पेस्ट को जले हुए हिस्से पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ मिनट में जला हुआ कपड़ा नरम होकर छिल जाएगा। इसके बाद एक साफ गीले कपड़े से प्लेट को पोंछ दें।

सिरका और नमक का उपाय: एक छोटी कड़ाही में सिरका और थोड़ा नमक डालकर गर्म करें (उबालें नहीं)। फिर एक कपड़े की मदद से इस मिश्रण को प्रेस की प्लेट पर हल्के हाथ से रगड़ें। यह तरीका जली हुई परत को ढीला कर देता है और चमक वापस लाता है।

टूथपेस्ट से करें सफाई: प्रेस की प्लेट ठंडी होने पर नॉन-जलिंग टूथपेस्ट लगाएं और मुलायम कपड़े से रगड़ें। टूथपेस्ट के माइक्रो-पार्टिकल्स हल्की जलन और दाग को हटा देते हैं। बाद में गीले कपड़े से साफ करें और सुखा लें।

अखबार या ड्रायर शीट ट्रिक: अगर जली हुई परत हल्की है, तो प्रेस को हल्का गर्म करें और अखबार पर कुछ बार चलाएं। चाहें तो ड्रायर शीट या पुराने कॉटन कपड़े पर भी चला सकते हैं। इससे जले हुए कण हट जाते हैं और प्लेट स्मूथ हो जाती है।

नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिक्स करें: थोड़ा नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। इसका नेचुरल एसिड जले हुए फाइबर को ढीला कर देता है और दाग मिटा देता है। बाद में गीले कपड़े से पोंछकर प्रेस को सुखा लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News