Mehndi Paste: रक्षाबंधन के लिए हाथों में मेंहदी लगाना है? इस तरीके से पेस्ट तैयार करें, गहरी रचेगी
Mehndi Paste: मेहंदी हाथों में गहरी रचे इसके लिए सही तरीके से इसका पेस्ट तैयार होना जरूरी है। जानते हैं इसे बनाने और लगाने की आसान विधि।
मेंहदी का पेस्ट तैयार करने का तरीका। (Image-AI)
Mehndi Paste: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का ही फेस्टिवल नहीं है। यह महिलाओं के लिए सजने-संवरने और खास तैयारियों का भी मौका होता है। खास मौके को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हाथों में मेंहदी रचाने का चलन सदियों से है। मेंहदी का रंग जितना गहरा होता है, त्योहार की खुशी उतनी ही बढ़ जाती है। पर कई बार मार्केट की मेंहदी जल्दी सूख जाती है लेकिन रंग हल्का आता है।
अगर आप चाहती हैं कि इस रक्षाबंधन आपकी मेंहदी गहरी रचे और लंबे समय तक टिकी रहे, तो इसके पेस्ट में ही सीक्रेट छुपा है। सही तरीके से पेस्ट तैयार कर गहरी मेंहदी रचाई जा सकती है। आइए जानते हैं मेंहदी पेस्ट बनाने और लगाने का तरीका।
मेंहदी पेस्ट बनाने की सामग्री
शुद्ध मेंहदी पाउडर – 5 टेबल स्पून
नींबू का रस – 2 टेबल स्पून
चीनी – 1 टेबल स्पून
युकलिप्टस ऑयल – 6-8 बूंद
चायपत्ती का पानी – 1/2 कप
लौंग – 2-3 (उबालने के लिए)
आयरन का बर्तन (पेस्ट गहरा रंग देने के लिए)
मेंहदी पेस्ट तैयार करने का तरीका
मेंहदी हाथों में गहरी रचे इसके लिए सही तरीके से पेस्ट तैयार करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही लें और उसमें आधा कप पानी डालकर 2 चम्मच चायपत्ती और 2 लौंग उबालें। इस पानी को छानकर ठंडा कर लें।
अब आयरन के बर्तन में शुद्ध मेंहदी पाउडर लें और उसमें धीरे-धीरे यह ठंडा किया हुआ चायपत्ती का पानी मिलाएं। पेस्ट में चीनी, नींबू का रस और युकलिप्टस ऑयल डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं जब तक एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए। अब इस पेस्ट को ढककर 6-8 घंटे के लिए छोड़ दें। यह प्रोसेस मेंहदी में रंग छोड़ने वाले तत्वों को एक्टिव करता है।
मेंहदी लगाने का तरीका
मेंहदी लगाने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए तैयार पेस्ट को एक कोन में भर लें। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें और फिर डिजाइन बनाएं। मेंहदी सूखने के बाद नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं ताकि रंग गहरा हो। 4-5 घंटे तक मेंहदी को लगे रहने दें या रातभर छोड़ दें खुरचकर हटाएं, पानी से न धोएं। मेंहदी गहरी रचेगी।