Rose Plantation: गुलाब के फूलों से भर जाएगा आपका आंगन, प्लांटेशन कर इस तरीके से करें देखभाल
Rose Plantation: आप अपने बगीचे में गुलाब के रंग-बिरंगे फूलों को खिलते देखना चाहते हैं तो इसकी देखभाल के कुछ टिप्स आज़माएं। इनकी मदद से गार्डन में फूलों का ढेर लग जाएगा।
घर में गुलाब का पौधा लगाने के टिप्स।
Rose Plantation Tips: गार्डन में अगर गुलाब के पौधे न लगे हों तो इसमें हमेशा अधूरापन सा महसूस होता है। आप भी अगर गार्डनिंग करते हैं और घर पर गुलाब के रंग-बिरंगे फूलों को खिलते देखने की चाहत रखते हैं तो कुछ गार्डनिंग टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं। आप अपने होम गार्डन में गुलाब की अलग-अलग किस्मों को लगा सकते हैं।
गुलाब का सही प्लांटेशन और देखभाल इसकी ग्रोथ को काफी तेज कर सकती है। गुलाब का पौधा सिर्फ लगाने से ही नहीं खिलता, बल्कि इसकी सही देखभाल करना भी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं रोज़ प्लांटेशन टिप्स।
गुलाब का पौधा लगाने और देखभाल के तरीके
गुलाब लगाने का सही समय: आप गुलाब का पौधा तेजी से बढ़ता देखना चाहते हैं तो इसे लगाने का सही समय चुनें। गुलाब के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक का होता है। इस दौरान मौसम ठंडा रहता है और पौधे जल्दी पनप जाते हैं।
मिट्टी की तैयारी: गुलाब के लिए दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है। मिट्टी में अच्छी ड्रेनेज होनी चाहिए ताकि पानी ठहर न सके। आप मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाकर पौधे की जड़ों को पोषण दे सकते हैं।
पौधे लगाने की विधि: गुलाब का पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदकर उसमें तैयार की गई मिट्टी और खाद भरें। पौधे को गड्ढे में रखें और हल्के हाथों से दबा दें। पौधा लगाने के बाद थोड़ा पानी जरूर दें ताकि मिट्टी और जड़ें अच्छे से सेट हो जाएं।
पानी और धूप की जरूरत: गुलाब को रोजाना सीधी धूप कम से कम 5 से 6 घंटे मिलनी चाहिए। पानी जरूरत के हिसाब से ही दें। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए हल्की नमी बनाए रखना सबसे बेहतर है।
खाद और देखभाल: गुलाब के पौधों को हर 15 से 20 दिन में ऑर्गेनिक खाद दें। इससे फूल बड़े और खूबसूरत खिलेंगे। पौधों की प्रूनिंग समय-समय पर करते रहें ताकि नई ब्रांचेस निकलें और ज्यादा फूल खिलें। साथ ही, कीट और फफूंद से बचाने के लिए नीम का स्प्रे किया जा सकता है।