Basil Plantation: गमले में तुलसी का पौधा रहेगा हरा-भरा, इस तरीके से लगाकर करें देखभाल

Basil Plantation: घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसकी सही ग्रोथ के लिए कुछ टिप्स फॉलो करना जरूरी है।

Updated On 2025-09-05 16:48:00 IST

गमले में तुलसी का पौधा लगाने और देखभाल के तरीके।

Basil Plantation: भारतीय घरों में तुलसी का पौधा धार्मिक लिहाज से बेहद खास माना जाता है। तुलसी में औषधीय गुणों की भी भरमार है, यही वजह है कि आयुर्वेद में भी इसके काफी उपयोग बताए गए हैं। तुलसी की पत्तियां इम्यूनिटी बढ़ाने, सर्दी-जुकाम दूर करने और वातावरण को शुद्ध करने में बेहद कारगर हैं। अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है, तो आप बेसिल प्लांट गमले में भी लगा सकते हैं।

गमले में तुलसी लगाना आसान है, लेकिन सही मिट्टी, पर्याप्त धूप और नियमित देखभाल जरूरी होती है। आइए जानते हैं गमले में तुलसी लगाने और उसकी देखभाल के सही तरीके।

गमले में तुलसी लगाने का तरीका

गमला चुनना: तुलसी लगाने के लिए 8 से 10 इंच गहराई वाला मिट्टी या मिट्टी-सीमेंट का गमला चुनें। इसमें पानी निकासी के लिए नीचे छेद होना चाहिए। बिना छेद वाला गमला इस्तेमाल न करें।

मिट्टी तैयार करना: तुलसी के लिए गार्डन सॉइल, खाद और रेत को बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी तैयार करें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा। सही मिट्टी पौधे की तेज ग्रोथ में मददगार होती है।

बीज या कटिंग लगाना: तुलसी के बीज सीधे गमले में बो सकते हैं या किसी हेल्दी पौधे की कटिंग लगाकर भी नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

पानी देना: तुलसी का पौधा लगाने के लिए बीज बोने के बाद हल्का पानी दें। पौधे को ज्यादा गीला न करें क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं। मिट्टी में सिर्फ हल्दी नमी बनी रहना चाहिए।

तुलसी की देखभाल के टिप्स

धूप का ध्यान रखें: तुलसी को रोजाना कम से कम 4 से 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए। इसे बालकनी में या ऐसी जगह रखें जहां गमले को पर्याप्त रोशनी मिल सके।

नियमित पानी दें: तुलसी को हल्की नमी पसंद है। रोजाना सुबह या शाम को हल्का पानी दें। गर्मी में पानी की मात्रा थोड़ा बढ़ा सकते हैं।

खाद डालें: हर 15 से 20 दिन में पौधे को ऑर्गेनिक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट दें।

पत्तियां तोड़ना: पौधे को ताजगी बनाए रखने के लिए बीच-बीच में पत्तियां तोड़ते रहें। लेकिन एक बार में ज्यादा पत्तियां न तोड़ें।

कीट नियंत्रण: अगर पौधे में कीड़े लगें तो नीम का तेल या घर पर बने ऑर्गेनिक स्प्रे का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति) 

Tags:    

Similar News