Parenting Tips: दूसरों के सामने गुमसुम रहता है आपका बच्चा? 5 तरीकों से बनाएं उसे एक्स्ट्रोवर्ट
Parenting Tips: कई बच्चे दूसरों को देखकर गुमसुम हो जाते हैं। ऐसे में पैरेंट्स कुछ टिप्स को अपनाकर बच्चों को एक्स्ट्रोवर्ट बना सकते हैं।
बच्चे को एक्स्ट्रोवर्ट बनाने के टिप्स।
Parenting Tips: हर बच्चा अलग स्वभाव का होता है कुछ खुलकर सबके साथ घुल-मिल जाते हैं, तो कुछ लोग या भीड़ देखकर चुप हो जाते हैं। अगर आपका बच्चा भी दूसरों के सामने गुमसुम या झिझक वाला व्यवहार दिखाता है, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यह उसकी पर्सनैलिटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन सही डायरेक्शन और मोटिवेशन से आप उसे कॉन्फिडेंट और एक्स्ट्रोवर्ट बना सकते हैं।
एक्सपर्ट कहते हैं कि बच्चों को ऐसा माहौल दें जहां वे खुद को सेफ, सुने गए और सम्मानित महसूस करें। छोटे-छोटे कदम उठाकर आप अपने बच्चे की सोशल स्किल्स बढ़ा सकते हैं और उसे दूसरों के सामने सहज बना सकते हैं।
5 टिप्स की मदद से बच्चे को बनाएं एक्स्ट्रोवर्ट
संवाद की शुरुआत घर से करें: बच्चे को एक्स्ट्रोवर्ट बनाने की शुरुआत घर से होती है। रोज़ उससे बात करें, उसकी राय पूछें, और उसकी बातें ध्यान से सुनें। जब बच्चा महसूस करता है कि उसकी बातें मायने रखती हैं, तो उसका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ता है।
छोटे ग्रुप में मिलवाएं: अगर बच्चा बड़ी भीड़ में असहज महसूस करता है, तो उसे पहले छोटे ग्रुप में मिलवाएं। जैसे 2–3 दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ टाइम बिताने दें। धीरे-धीरे जब वह सहज हो जाए, तो उसे बड़े ग्रुप में ले जाएं।
क्रिएटिव एक्टिविटीज में शामिल करें: बच्चे को डांस, ड्रामा, म्यूजिक या स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटीज में शामिल करें। ये न केवल उसे एक्सप्रेशन का मौका देंगी बल्कि टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ाएंगी। स्टेज परफॉर्मेंस या स्कूल एक्टिविटीज में भाग लेने से उसका डर खत्म होगा।
तुलना करने से बचें: कभी भी अपने बच्चे की तुलना किसी दूसरे बच्चे से न करें। इससे उसका आत्मविश्वास कम होता है। उसकी छोटी-छोटी उपलब्धियों की तारीफ करें, ताकि उसे लगे कि वह वैसा ही अच्छा है जैसा वह है।
खुद बनें रोल मॉडल: बच्चे अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखते हैं। अगर आप खुद सामाजिक, मिलनसार और पॉजिटिव रहेंगे, तो बच्चा भी वैसा ही व्यवहार अपनाएगा। परिवार के साथ आउटिंग या पार्टी में उसे अपने साथ शामिल करें और प्रोत्साहित करें कि वह लोगों से खुद बात करे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)