Honey Face Pack: शहद से चेहरे पर आएगी नई चमक, फेस पैक बनाकर इस तरह करें अप्लाई

Honey Face Pack: शहद से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस गुणकारी फेस पैक को बनाने का तरीका जानते हैं।

Updated On 2025-08-12 16:26:00 IST

हनी फेस पैक बनाने और लगाने के टिप्स।

Honey Face Pack: शहद अपने गुणों की वजह से आयुर्वेद में खास जगह रखता है। स्किन के लिए भी शहद बहुत लाभकारी होता है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और नेचुरल ग्लो लाता है।

शहद का फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली। यह न केवल स्किन को डीप क्लीन करता है, बल्कि पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और टैनिंग जैसी समस्याओं को भी कम करता है।

शहर फेस पैक बनाने का तरीका

सामग्री

शहद – 2 बड़े चम्मच

एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच

नींबू का रस – ½ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

गुलाबजल – 1 छोटा चम्मच

विधि

शहद फेस पैक बनाने के लिए एक साफ कटोरी में शहद डालें। इसमें एलोवेरा जेल, नींबू का रस और गुलाबजल मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। शहद से बना फेस पैक तैयार है।

स्किन पर लगाने का तरीका

शहद से बना फेस पैक स्किन पर लगाना काफी आसान है। इसके लिए फेस वॉश से चेहरा अच्छी तरह साफ करें। उंगलियों या ब्रश की मदद से पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें।

गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए पैक को साफ करें। तौलिए से चेहरा पोछकर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। कुछ ही दिनों में स्किन में नई चमक नज़र आने लगेगी।

शहद फेस पैक के फायदे

  • त्वचा को नेचुरल मॉइश्चराइज़ देता है।
  • पिंपल्स और दाग-धब्बों को हल्का करता है।
  • सन टैनिंग को कम करता है।
  • स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।
  • चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News