Bread Pizza: बच्चों को खूब पसंद आएगा ब्रेड पिज्जा, इस तरीके से तैयार करें ईज़ी स्नैक्स

Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा एक टेस्टी स्नैक्स रेसिपी है जिसे बच्चे खूब पसंद करते हैं। जानते हैं इसे बनाने की विधि।

Updated On 2025-11-13 11:50:00 IST

ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीका।

Bread Pizza Recipe: आपके घर में बच्चे बार-बार पिज्जा खाने की फरमाइश करते हैं, तो अब बाहर से मंगाने की जरूरत नहीं। घर पर ही ब्रेड पिज्जा बनाकर आप बच्चों को टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स खिला सकते हैं। यह रेसिपी न सिर्फ झटपट तैयार होती है, बल्कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी हर घर में आसानी से मिल जाती है। इसका स्वाद बिल्कुल मार्केट वाले पिज्जा जैसा होता है, लेकिन तेल और मैदे से भरपूर नहीं होता।

ब्रेड पिज्जा बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बेहद पसंद आता है। इसे आप नाश्ते, टिफिन या शाम की चाय के साथ परोस सकते हैं। आइए जानते हैं ब्रेड पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी।

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस – 4
  • पिज्जा सॉस – 2 बड़े चम्मच
  • मोत्ज़रेला चीज़ – ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटी)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा)
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा)
  • मक्खन – 1 बड़ा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स – स्वादानुसार

ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीका

ब्रेड पिज्जा एक टेस्टी स्नैक्स रेसिपी है जिसे आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के दोनों ओर हल्का मक्खन लगाएं। इससे यह क्रिस्पी बनेगा।

अब एक साइड पर पिज्जा सॉस फैलाएं। इसके ऊपर बारीक कटे प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें। चाहें तो आप कॉर्न या मशरूम भी जोड़ सकते हैं। अब ऊपर से मोत्ज़रेला चीज़ डालें और उस पर ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें ताकि पिज्जा को वो असली फ्लेवर मिले।

एक तवा गर्म करें और गैस की आंच धीमी करें। उस पर ब्रेड स्लाइस रखकर ढक दें। 2-3 मिनट तक सेंकें जब तक चीज़ पिघल न जाए और ब्रेड नीचे से क्रिस्पी न हो जाए।

ब्रेड पिज्जा को प्लेट में निकालें, हल्का ठंडा होने दें और फिर तिकोने पीस काटकर सर्व करें। इसे टमाटर सॉस या मेयोनेज़ के साथ परोसें, बच्चे इसे झटपट खा जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News