Marigold plantation: गेंदे के पौधे में नहीं आ रहे फूल? इस तरीके से देखभाल करें, भर जाएगा प्लांट

Marigold plantation: मेरी गोल्ड यानी गेंदे का फूल काफी इस्तेमाल होता है। पौधे में अगर फूल न आ रहें हो तो कुछ टिप्स से इस समस्या का हल मिल सकता है।

Updated On 2025-11-18 10:37:00 IST

गेंदे के पौधे की देखभाल के तरीके।

Marigold plantation: घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग गेंदा के पौधे लगाते हैं, क्योंकि इनके चमकदार पीले और नारंगी फूल किसी भी गार्डन को खूबसूरती देते हैं। लेकिन कई बार अच्छी देखभाल के बाद भी पौधों में कलियां नहीं आतीं और पौधा हरा-भरा होने के बावजूद फूल नहीं आते हैं। यह समस्या खासकर बदलते मौसम, गलत खाद या ओवरवॉटरिंग के कारण होती है।

अगर आपके गेंदा के पौधे भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान और घरेलू तरीके अपनाकर आप पौधों में न सिर्फ नई कलियां ला सकते हैं, बल्कि फूल भी पहले से ज्यादा बड़े और ताज़गी भरे मिलेंगे।

गेंदे के पौधे की देखभाल के टिप्स

पौधे को पूरी धूप दें: गेंदा एक ऐसा पौधा है जिसे रोज़ाना कम से कम 5-6 घंटे की सूरज की सीधी रोशनी चाहिए होती है। अगर पौधा छांव या आधी धूप में रखा है, तो वह लंबा जरूर होगा, लेकिन फूल नहीं देगा। इसलिए पॉर्ट या गमले को ऐसी जगह रखें जहां उसे भरपूर धूप मिले।

सही मात्रा में पानी दें: गेंदा के पौधे को लाइट मॉइश्ट मिट्टी पसंद होती है। रोज़-रोज़ पानी देने से जड़ें सड़ जाती हैं और पौधा फूल देना बंद कर देता है। गर्मियों में हर 2 दिन में और सर्दियों में 3-4 दिन में एक बार पानी देना पर्याप्त रहता है। हमेशा गमले की मिट्टी को पहले छूकर देखें-अगर सूखी है तभी पानी दें।

जैविक खाद का सही उपयोग: फूल बढ़ाने के लिए गेंदा को फॉस्फोरस और पोटैशियम की जरूरत होती है। इसके लिए आप घर पर ही बनी बनाना पील फर्टिलाइज़र, सरसों खली, या वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 15-20 दिन में एक बार खाद डालने से पौधे में नई कलियां जल्दी आने लगती हैं।

समय-समय पर प्रूनिंग करें: गेंदा तेजी से बढ़ता है, लेकिन बिना प्रूनिंग के यह ज्यादा झाड़ीदार हो जाता है और फूल कम करता है। पौधे की सूखी कलियां, पीले पत्ते और बेकार शाखाएं समय-समय पर काटते रहें। इससे पौधा ऊर्जा बचाकर नए फूल लाने में लगाता है।

मिट्टी को हवा देना न भूलें: गमले की मिट्टी अगर बहुत सख्त हो जाए तो जड़ें ऑक्सीजन नहीं ले पातीं और पौधा कमजोर हो जाता है। हर 10-12 दिन में मिट्टी को हल्के से खुरी करके ढीला कर दें। इससे पौधा तेजी से बढ़ता है और फूल लगातार आते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News