Banarasi Saree: बनारसी के नाम पर नकली साड़ी तो नहीं खरीद रहे? 5 तरीकों से करें असली की पहचान
Banarasi Saree: बनारसी साड़ी की डिमांड देश ही नहीं विदेशों में भी रहती है। कई बार लोग असली समझकर कर नकली बनारसी साड़ी महंगे दामों पर खरीद लेते हैं।
बनारसी साड़ी की पहचान के टिप्स।
Banarasi Saree: बनारसी साड़ी भारत की शान मानी जाती है। उसकी बारीक कारीगरी, महीन ज़री और पारंपरिक डिजाइन उसे हर खास मौके की पहली पसंद बनाते हैं। लेकिन बढ़ती डिमांड का फायदा उठाते हुए बाजार में नकली बनारसी साड़ियां भी बड़ी संख्या में मिलने लगी हैं। अक्सर लोग चमकदार ज़री और भारी कपड़े को देखकर यही समझ लेते हैं कि साड़ी असली है, जबकि असलियत कुछ और होती है।
अगर आप शादी, फंक्शन या खास मौके के लिए बनारसी साड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है। असली बनारसी साड़ी की पहचान कुछ खास बारीकियों से की जा सकती है जिन्हें जानकर आप आसानी से नकली और असली में फर्क कर पाएंगे।
असली बनारसी साड़ी पहचानने के 5 तरीके
ज़री की चमक और धागे की जांच करें: असली बनारसी साड़ी में ज़री असली सोने-चांदी के मिश्रण और कॉपर पर बनी होती है। इसकी चमक हल्की और रॉयल होती है, जबकि नकली ज़री बहुत तेज़ और पीली नजर आती है। इसे हल्के से मोड़कर देखें असली ज़री का धागा टूटता नहीं है।
बुनाई के उल्टे हिस्से को देखें: असली बनारसी साड़ी के पीछे की बुनाई में जाल जैसा पैटर्न साफ दिखाई देता है। डिजाइन के धागे एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। नकली साड़ी में बुनाई ढीली, मशीन-पैटर्न जैसी या प्लेन दिखाई देती है।
हाथ की बुनाई के निशान पहचानें: हैंडलूम पर बनी असली बनारसी में बारीकियों के साथ बेहद महीन अधूरेपन का नेचुरल टच दिखता है जैसे घुमावदार पैटर्न, धागों की हल्की असमानता। जबकि पावरलूम की नकली साड़ी में डिजाइन बिल्कुल एक जैसे और मशीन-परफेक्ट होते हैं।
वजन पर ध्यान दें: असली बनारसी साड़ी का कपड़ा मुलायम होते हुए भी भारी होता है, खासकर ज़री और बारीक कढ़ाई के कारण। नकली साड़ी वजन में हल्की और कपड़ा ज्यादा सिंथेटिक महसूस होता है।
जीआई टैग और असल प्रमाणपत्र मांगें: असली बनारसी साड़ी पर जीआई टैग मिलता है। इसे खरीदते समय दुकानदार से प्रमाणपत्र या टैग जरूर पूछें। यह टैग बताता है कि साड़ी बनारस के पारंपरिक करघों पर बनी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।