Home Remedy for Leg Pain: ज्यादा चलने पर होता है पैर दर्द, इस उपाय को करने से मिलेगा छुटकारा

Home Remedy for Leg Pain: लंबी दूरी चलने या भारी काम के बाद पैर दर्द होता है तो जानें घर पर आसान उपाय से तुरंत आराम पाने का तरीका।

Updated On 2025-09-16 22:00:00 IST

पैरों के दर्द के लिए असरदार उपाय (Image: Grok)

Home Remedy for Leg Pain: हममें से कई लोग अक्सर लंबी दूरी चलने या भारी काम करने के बाद पैर दर्द का सामना करते हैं। यह दर्द केवल असुविधाजनक ही नहीं होता, बल्कि रोजमर्रा की गतिविधियों को भी प्रभावित कर सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि पैरों का दर्द सिर्फ थकान या उम्र का असर है, तो ऐसा नहीं है। घर पर आसान उपाय (home remedy for leg pain) करके आप इस दर्द से तुरंत आराम मिल सकता है।

पैर दर्द ठीक करने के उपाय 

गर्म पानी की सिकाई

गर्म पानी में पैर डालकर 10-15 मिनट की सिकाई करने से मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द कम होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और पैरों की थकान दूर होती है।

  • एक बर्तन में गर्म पानी लें।
  • पैरों को उसमें डालकर हल्की मालिश करें।
  • रोज सोने से पहले इसे करें, आराम महसूस होगा।

हल्दी वाला लेप

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ और मांसपेशियों के दर्द को कम करते हैं।

  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर को गर्म पानी या नारियल तेल में मिलाएं।
  • इसे दर्द वाले हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं।
  • 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज

लंबी दूरी चलने के बाद स्ट्रेचिंग करना बहुत जरूरी है। यह मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और दर्द कम करता है।

  • पैर की मांसपेशियों को धीरे-धीरे स्ट्रेच करें।
  • हर स्ट्रेच को कम से कम 15 सेकंड तक पकड़े रहें।
  • रोजाना 5-10 मिनट स्ट्रेचिंग करें।

अदरक का इस्तेमाल

अदरक में दर्द कम करने और सूजन घटाने की क्षमता होती है। इसे चाय या तेल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • 1 चम्मच कद्दूकस किया अदरक और 1 चम्मच हल्दी मिलाकर हल्का गुनगुना तेल तैयार करें।
  • इसे पैरों में हल्के हाथ से मालिश करें।
  • आवश्यक पोषण और पानी
  • पैर दर्द का कारण कभी-कभी पानी की कमी या पोषण की कमी भी हो सकता है। इसलिए

हल्की मसाज

पैरों में दर्द होने पर हल्की मसाज (gentle massage) भी बेहद फायदेमंद होती है। इससे मांसपेशियों में खिंचाव कम होता है और रक्त संचार बढ़ता है।

  • नारियल तेल या ऑलिव ऑयल लें।
  • पैरों को धीरे-धीरे मालिश करें।
  • रोज रात को सोने से पहले करें।

ज्यादा चलने या भारी काम करने के बाद पैर दर्द होना सामान्य है, लेकिन इन आसान घरेलू उपायों से इसे तुरंत कम किया जा सकता है। गर्म पानी की सिकाई, हल्दी और अदरक का इस्तेमाल, स्ट्रेचिंग और हल्की मसाज से आप पैरों को आराम और ऊर्जा दे सकते हैं। नियमित पोषण और हाइड्रेशन भी दर्द कम करने में मदद करता है।

(Disclaimer): यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, इसमें दिए गए घरेलू उपाय और सुझाव किसी भी प्रकार के पेशेवर चिकित्सा परामर्श का विकल्प नहीं हैं। अगर आपके पैर में लगातार दर्द हो, सूजन हो या किसी गंभीर समस्या का संकेत मिले, तो कृपया तुरंत योग्य डॉक्टर से परामर्श लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News