Wet Shoes: बारिश में जूते भीग गए तो भी नो टेंशन! 4 तरीकों से रातभर में होंगे एकदम ड्राई
Wet Shoes: बारिश में जूते भीग जाना एक कॉमन प्रॉब्लम है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों की मदद से रातभर में जूते सुखाकर उन्हें पहनने लायक बनाया जा सकता है।
भीगे जूते सुखाने के टिप्स।
Wet Shoes: बारिश वैसे तो दिल को सुकून देने वाला मौसम है लेकिन अगर जूते गीले हो जाएं तो ये परेशानी से भरा हो सकता है। मानसून में शूज गीले हो जाने के बाद उन्हें सुखाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। गीले जूते न सिर्फ सूखने में वक्त लेते हैं, बल्कि उनमें से स्मैल आनी भी शुरू हो सकती है। ऐसे में कुछ ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं, जिनकी मदद से रातभर में जूतों को सुखाया जा सकता है।
जूते अगर भीग जाएं तो अगले दिन ऑफिस या कॉलेज जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टेंशन लेने के बजाय कुछ घरेलू तरीके आज़माएं। इससे आपके जूते सूखकर पहनने लायक हो जाएंगे। जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
भीगे जूते सुखाने के टिप्स
अखबार का इस्तेमाल: बारिश में कभी जूते गीले हो जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। गीले जूतों को सुखाने का सबसे आसान तरीका है अखबार का इस्तेमाल। जूतों के अंदर अखबार को मोड़कर भर दें और बाहर से भी लपेट दें। अखबार नमी को जल्दी सोख लेता है और जूते सुबह तक एकदम सूख जाते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए बीच-बीच में अखबार बदलते रहें।
सिलिका जेल पैक: अगर आपके पास सिलिका जेल पैकेट्स हैं तो उनका इस्तेमाल करें। ये पैक्स जूते सुखाने में काफी मददगार हो सकते हैं। दरअसल, ये पैक नमी को सोखने में बेहद असरदार होते हैं। भीगे जूतों के अंदर कुछ पैकेट रख दीजिए और रातभर छोड़ दें। सुबह तक जूते सूख जाएंगे और उनमें से बदबू भी नहीं आएगी।
हेयर ड्रायर की मदद: अगर जल्दी जरूरत हो तो हेयर ड्रायर सबसे बेस्ट तरीका है। जूतों पर हल्की गर्म हवा दें, लेकिन बहुत पास से न रखें। इससे जूते को नुकसान नहीं होगा और जल्दी सूख जाएंगे। खासतौर पर स्पोर्ट्स शूज के लिए यह तरीका फायदेमंद है।
पंखे का सहारा: बिजली की खपत को लेकर अगर कोई परेशानी नहीं है तो जूतों को पंखे के नीचे रख दें। हवा जूतों की नमी तेजी से सुखा देगी। चाहें तो जूतों को उल्टा करके रख दें ताकि अंदर का हिस्सा जल्दी ड्राई हो सके। यह तरीका बिल्कुल सुरक्षित और आसान है।