Kitchen Tiles: किचन टाइल्स की चिकनाई और गंदगी मिनटों में होगी साफ, ये तरीके करेंगे कमाल
Kitchen Tiles: किचन टाइल्स गंदी होने की समस्या बहुत से घरों में दिखाई देती है। टाइल्स पर जमी चिकनाई और गंदगी को कुछ तरीकों से मिनटों में साफ किया जा सकता है।
किचन की टाइल्स क्लीन करने के टिप्स।
Kitchen Tiles Cleaning Tips: रोज़ाना खाना पकाते समय तेल की छींटे, मसालों की भाप और धुआं सीधे किचन की दीवारों और टाइल्स पर असर डालते हैं। धीरे-धीरे इनकी सतह पर चिकनाई जम जाती है और गंदगी जमकर बैठ जाती है, जिसे साधारण पानी या वाइप से साफ करना मुश्किल हो जाता है। अगर समय पर साफ न किया जाए, तो ये टाइल्स बदरंग और बदबूदार भी हो सकती हैं।
बाजार में भले ही कई क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मिलते हों, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे और आसान टिप्स हैं जो न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि कम लागत में असरदार सफाई भी करते हैं। नीचे दिए गए उपायों से आप किचन की पुरानी चिकनाई और गंदगी को मिनटों में साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल
बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है। टाइल्स पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उस पर नींबू रगड़ें। 10 मिनट बाद गीले कपड़े से साफ करें। इससे चिकनाई और दाग दोनों हट जाते हैं।
सिरका और पानी का घोल
समान मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें। इसे टाइल्स पर छिड़कें और 5-10 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़ें। सिरका टाइल्स की चमक भी लौटाता है और बैक्टीरिया भी मारता है।
डिशवॉश लिक्विड और गरम पानी
डिशवॉशिंग लिक्विड को गरम पानी में मिलाकर टाइल्स पर लगाएं। किसी हार्ड ब्रश या स्क्रबर से स्क्रब करें और बाद में साफ कपड़े से पोंछ लें। ये तरीका जमी हुई चिकनाई पर बहुत असरदार होता है।
ब्लीच और पानी का इस्तेमाल
अगर टाइल्स पर फफूंदी या पीले दाग हैं, तो ब्लीच और पानी का घोल बनाकर लगाएं। थोड़ी देर छोड़ें और फिर ब्रश से साफ करें। ध्यान रहे कि इस दौरान ग्लव्स जरूर पहनें और वेंटिलेशन रखें।
सप्ताह में एक बार टाइल्स की सफाई
रोजाना हल्के वाइप से सफाई करें और सप्ताह में एक बार डीप क्लीनिंग करें। इससे चिकनाई जमने से पहले ही हट जाती है और मेहनत भी कम लगती है।