वर्कप्लेस से पार्टी तक!: हर मौके के लिए ऐसे चुनें सही परफ्यूम, सेलेब्स जैसे बनाएं अपनी सिग्नेचर फ्रेग्नेंस

मौसम कोई भी हो ऑकेजन और स्किन टोन के लिए सुटेबल परफ्यूम लगाने से आपकी पर्सनालिटी इंप्रेसिव लगती है। लेकिन कुछ लोग इन्हें खरीदते समय लापरवाही बरतते हैं, जिसके कारण कई बार परफ्यूम से एलर्जी हो जाती है तो कभी पर्सनलिटी पर सूट नहीं करती। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

Updated On 2025-11-02 16:00:00 IST

सही परफ्यूम का कैसे करें चुनाव। 

परफ्यूम लगाना अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है, क्योंकि इसकी खुशबू आपको पूरा दिन तरोताजा रखती है। कई महिलाएं अपने पर्स में भी परफ्यूम रखती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें खरीदते समय भी कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है नहीं तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। परफ्यूम खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना आवश्यक है, जानिए।

परफ्यूम की खुशबू का चुनाव

कई बार हमें समझ नहीं आता है कि हम परफ्यूम की फ्रेग्नेंस का चुनाव कैसे करें। इस वजह से अंजाने में बेहद स्ट्रांग परफ्यूम खरीद लेते हैं। जब कभी वर्कप्लेस पर ऐसे परफ्यूम को लगाकर जाते हैं तो उसकी तेज खुशबू की वजह से लोगों की नजरे हमें ही देखने लगती हैं। इस ऑड सिचुएशन से बचने के लिए आपको दिन के समय वर्कप्लेस में जाते समय हल्की फ्रेग्नेंस वाले परफ्यूम का चुनाव करना चाहिए। साथ ही फूलों जैसे खुशबू या रोमांटिक खुशबू वाले परफ्यूम का चुनाव करें। साथ ही लंबे समय तक टिके रहने वाले परफ्यूम का चुनाव करें।

त्वचा के अनुसार परखें

परफ्यूम खरीदते समय अपनी स्किन नेचर का ध्यान रखें। परफ्यूम को खरीदते समय गर्दन या कलाई पर इन्हें लगाकर देखें, जिससे आपको पता चल जाएगा कि परफ्यूम आपको सूट कर रहा है या नहीं। उसकी खुशबू कैसी है? कई बार बहुत से लोगों को परफ्यूम सूट नहीं करता है। ऐसे में परफ्यूम से आपको एलर्जी हो सकती है।

मौसम का ध्यान रखें

अकसर महिलाओं को पता नहीं होता है कि उन्हें कौन-सा परफ्यूम किस मौसम में लगाना चाहिए। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि आपको गर्मियों में हल्की और ताजगी देने वाली खुशबू का चुनाव करना चाहिए, जिससे पसीना आने पर भी आप खुशबू से महकती रहें। सर्दियों में स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले परफ्यूम का चुनाव करें।

सस्ता परफ्यूम लेने से बचें

कई बार हम सस्ते परफ्यूम के चक्कर में अपनी त्वचा को हानि पहुंचा देते हैं। सस्ते परफ्यूम से कई बार त्वचा पर एलर्जी और दाग होने की आशंका रहती है। तो ध्यान रखें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी के परफ्यूम को ही अपनी ड्रेसिंग टेबल में रखें। हमेशा ऑथेंटिक ब्रांड और स्टोर से ही इन्हें खरीदें।

सही जगह करें स्टोर

परफ्यूम को धूप और गर्मी से दूर ठंडी जगह पर रखें, क्योंकि जब आप धूप या ज्यादा गर्मी में इन्हें रखती हैं तो परफ्यूम खराब होने का डर रहता है। इसकी फ्रेग्नेंस भी खत्म हो जाती है। इसे सही जगह रखें तो ये ज्यादा दिन तक यूज किए जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इनकी एक्सपायरी डेट के बाद यूज ना करें, क्योंकि एक्सपायरी होने के बाद यदि आप इन्हें लगाती हैं तो इससे त्वचा पर एलर्जी हो सकती है।

Tags:    

Similar News