Home Remedy for Stress: तनाव कम करने के 5 असरदार उपाय, आज से ही अपना सकते हैं

Home Remedy for Stress: तनाव कम करने के आसान घरेलू उपाय, जो मन को शांति और जीवन को संतुलित बनाने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आपको बस कुछ चीजें करनी होंगी।

Updated On 2025-08-12 13:27:00 IST

तनाव कम करने के उपाय (Image: Grok) 

ऑफिस की डेडलाइन, घर की जिम्मेदारियां, सोशल मीडिया का दबाव और भविष्य की अनिश्चितता, ये सब मिलकर हमारे मन और शरीर दोनों पर बोझ डालते हैं। चिड़चिड़ापन, थकान, नींद न आना और कई बार तो सिरदर्द या ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी। लेकिन अच्छी खबर ये है कि तनाव को खत्म करने के लिए हमेशा महंगी थेरेपी या दवाइयों की जरूरत नहीं होती। हमारे घर में ही ऐसे असरदार उपाय मौजूद हैं, जिनके जरिए मन को शांति और जीवन को संतुलित बना सकते हैं।

गहरी सांस लेने की तकनीक

जब भी आपको तनाव जैसा महसूस हो तो 2 मिनट तक गहरी सांस ले सकते हैं. यह तकनीक मस्तिष्क को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति देकर तुरंत शांति देती है और हृदय की धड़कन सामान्य करती है।

हर्बल चाय का सेवन

ग्रीन टी या तुलसी-अदरक की हर्बल चाय पीना तनाव कम करने का एक शानदार तरीका है। इन चायों में मौजूद प्राकृतिक तत्व दिमाग को रिलैक्स करते हैं और मूड को बेहतर बनाते हैं। खासतौर पर रात को सोने से पहले एक कप हर्बल चाय आपको अच्छी नींद में मदद करेगी।

योग और मेडिटेशन

योग या मेडिटेशन किया जा सकता है. जैसे कि शवासन, बालासन और प्राणायाम, ये तनाव को दूर करने में मदद करते हैं। सा ही 10 मिनट का ध्यान भी किया जा सकता है। सुबह के समय खुली हवा में योग करना और ध्यान लगाना सबसे बेहतर होता है।

संगीत थेरेपी

तनाव के समय अपने पसंदीदा धीमे और सुकून देने वाले गाने सुनना मन को तुरंत हल्का कर देता है। रिसर्च के अनुसार, सॉफ्ट इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक और नेचर साउंड (जैसे बारिश की बूंदें या समुद्र की लहरों की आवाज) दिमाग को शांत करने में मदद करते हैं।

अरोमाथेरेपी

लैवेंडर, रोज़मेरी और पिपरमिंट जैसे एसेंशियल ऑयल्स की खुशबू दिमाग में रिलैक्सिंग हार्मोन रिलीज करती है। आप इन ऑयल्स को डिफ्यूज़र में डालकर कमरे में फैला सकते हैं, या फिर मसाज के लिए कैरियर ऑयल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तनाव जीवन का हिस्सा है, लेकिन इसे अपने ऊपर हावी होने देना हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। ऊपर बताए गए ये घरेलू उपाय न सिर्फ आपके मन को शांत करेंगे, बल्कि आपकी ऊर्जा और खुशमिजाजी को भी वापस लाएंगे। आज से ही इनमें से किसी एक उपाय को अपनाएं और खुद फर्क महसूस करें।

(Disclaimer): यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें बताए गए घरेलू उपाय किसी भी तरह से डॉक्टर या स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह का विकल्प नहीं हैं। अगर आपको लंबे समय से तनाव या इससे जुड़ी कोई गंभीर समस्या है, तो तुरंत किसी योग्य चिकित्सा विशेषज्ञ से संपर्क करें। 

Tags:    

Similar News