Home Remedies for Glowing Skin: चावल का आटा देगा ग्लोइंग स्किन, ऐसे करें इस्तेमाल

Beauty Tips: चावल का आटा ग्लोइंग स्किन पाने का सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है. यह टैनिंग हटाने, डेड स्किन साफ करने और त्वचा को टाइट करने में मदद करता है.

Updated On 2025-07-08 19:52:00 IST

Home Remedies for Glowing Skin (Image: Grok)

Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट हर बार पॉकेट पर भारी पड़ते हैं। ऐसे में एक सवाल अक्सर उठता है कि क्या कोई घरेलू, सस्ता और असरदार तरीका है जिससे स्किन नेचुरली चमके? इसके लिए चावल का आटा न सिर्फ आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देता है, बल्कि डेड स्किन हटाने, टैनिंग कम करने और त्वचा को टाइट करने में भी बेहद असरदार है। आइए जानते हैं कि चावल के आटे से कैसे पाए ग्लोइंग स्किन?

चावल का आटा और दूध फेस पैक

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 2 चम्मच कच्चा दूध

दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।

इससे स्किन में नैचुरल ग्लो आता है और ड्रायनेस भी दूर होती है।

चावल का आटा और टमाटर रस

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच टमाटर का रस

पेस्ट बनाकर टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं।

15 मिनट बाद धो लें। ये पैक स्किन को ब्राइट और फ्रेश बनाता है।

चावल का आटा और शहद

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच शहद

इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ते हुए धोएं।

यह डेड स्किन हटाता है और स्किन को नैचुरली सॉफ्ट बनाता है।

साबधानी बरतना जरूरी है

  • चावल का आटा हमेशा साफ और बारीक पिसा हुआ होना चाहिए।
  • किसी भी पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो डॉक्टर की सलाह लें।

चावल का आटा सिर्फ आपकी थाली में ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी एक सुपरफूड है. इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें और घर बैठे पाएं नेचुरल ग्लो।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपकी स्किन में किसी तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें। 

Tags:    

Similar News