Helmet Cleaning: हेलमेट गंदा होने से आ रही है स्मैल? 5 तरीकों से करें क्लीनिंग, नए जैसा हो जाएगा

Helmet Cleaning: हेलमेट लगातार यूज होने की वजह से गंदा हो जाता है। ऐसे में समय-समय पर उसकी ठीक से क्लीनिंग होना जरूरी है।

Updated On 2025-12-18 11:23:00 IST

हेलमेट की सफाई के टिप्स।

Helmet Cleaning: रोज़ाना बाइक या स्कूटी चलाने वालों के लिए हेलमेट सुरक्षा के साथ-साथ ज़रूरत भी है, लेकिन लगातार इस्तेमाल से इसमें पसीने, धूल और बैक्टीरिया की वजह से अजीब-सी स्मैल आने लगती है। कई बार हेलमेट पहनते ही बदबू इतनी परेशान करती है कि राइड का मज़ा ही खराब हो जाता है। ऐसे में ये जरूरी है कि हेलमेट की समय-समय पर क्लीनिंग की जाती रहे।

अगर आप भी सोचते हैं कि हेलमेट को साफ करना मुश्किल है या फिर वो अब कभी नए जैसा नहीं हो सकता, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप हेलमेट की बदबू दूर कर सकते हैं और उसे फिर से फ्रेश बना सकते हैं।

हेलमेट क्लीनिंग के 5 असरदार तरीके

इनर पैड्स को अलग करके धोएं: हेलमेट के अंदर लगे पैड्स सबसे ज़्यादा पसीना सोखते हैं। अगर आपके हेलमेट के इनर पैड्स रिमूवेबल हैं, तो उन्हें निकालकर हल्के डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू से गुनगुने पानी में धोएं। तेज़ केमिकल या ब्रश का इस्तेमाल न करें, इससे पैड्स खराब हो सकते हैं। धोने के बाद इन्हें छांव में पूरी तरह सुखाएं।

बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू: अगर पैड्स निकालना संभव नहीं है, तो बेकिंग सोडा बेहतरीन उपाय है। हेलमेट के अंदर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़क दें और रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह हल्के हाथ से झाड़कर या वैक्यूम से साफ कर लें। बेकिंग सोडा नमी और स्मैल दोनों को सोख लेता है।

विनेगर स्प्रे का करें इस्तेमाल: सफेद सिरका यानी विनेगर बैक्टीरिया खत्म करने में कारगर होता है। बराबर मात्रा में पानी और विनेगर मिलाकर स्प्रे बनाएं और हेलमेट के इनर हिस्से पर हल्का स्प्रे करें। कुछ समय बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें और हेलमेट को हवा में सूखने दें।

सनलाइट और एयर ड्राइंग है ज़रूरी: हेलमेट को धोने या साफ करने के बाद सही तरीके से सुखाना बहुत जरूरी है। हेलमेट को सीधे तेज धूप में रखने से बचें, लेकिन ऐसी जगह रखें जहां हवा आती-जाती रहे। नमी रहने से बदबू दोबारा आ सकती है।

नियमित मेंटेनेंस से रखें हेलमेट फ्रेश: हर 10-15 दिन में हेलमेट को अंदर से साफ कपड़े से पोंछें। लंबे समय तक गीले बालों के साथ हेलमेट न पहनें और राइड के बाद हेलमेट को बंद अलमारी में रखने के बजाय खुली जगह पर रखें। चाहें तो हेलमेट फ्रेशनर या नीम की सूखी पत्तियां भी अंदर रख सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News