Soaked Peanuts: रातभर पानी में भीगी मूंगफली की ताकत होगी दोगुनी! मिलेंगे 6 कमाल के फायदे
Soaked Peanuts Benefits: रातभर की भीगी मूंगफली सेहत के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाती है। जानते हैं इसे खाने के बड़े लाभ।
भीगी मूंगफली खाने के बड़े फायदे।
Soaked Peanuts Benefits: सुबह का नाश्ता दिनभर की एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिन हेल्दी और एक्टिव बीते, तो अपने ब्रेकफास्ट में भीगी हुई मूंगफली जरूर शामिल करें। मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स और कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूती और दिमाग को शार्प बनाते हैं।
रातभर पानी में भिगोकर रखी मूंगफली और भी ज़्यादा पौष्टिक हो जाती है। इससे पाचन आसान होता है और पोषक तत्व शरीर में जल्दी अवशोषित होते हैं। आइए जानते हैं भीगी मूंगफली खाने के 6 शानदार फायदे, जो इसे आपकी हेल्थ डाइट में शामिल करने का परफेक्ट कारण बनाते हैं।
भीगी मूंगफली खाने के बड़े फायदे
प्रोटीन से भरपूर: भीगी मूंगफली प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। इसे नाश्ते में खाने से मसल्स स्ट्रॉन्ग होते हैं और बॉडी को पर्याप्त एनर्जी मिलती है। यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो जिम या एक्सरसाइज करते हैं।
हार्ट को रखे हेल्दी: मूंगफली में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाते हैं और दिल की सेहत को दुरुस्त रखते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं और हार्ट अटैक के खतरे को कम करते हैं।
दिमाग के लिए सुपरफूड: भीगी मूंगफली में मौजूद नियासिन, विटामिन E और ओमेगा फैटी एसिड्स दिमाग को एक्टिव रखते हैं। यह मेमोरी को बूस्ट करता है और स्ट्रेस कम करने में भी मदद करता है। स्टूडेंट्स और ऑफिस गोअर्स के लिए यह बेहतरीन हेल्दी स्नैक है।
वेट मैनेजमेंट में मददगार: अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो भीगी मूंगफली मददगार साबित हो सकती है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे ओवरईटिंग की आदत कम होती है। साथ ही यह बॉडी में गुड फैट बढ़ाकर मेटाबॉलिज्म को तेज करता है।
पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त: भीगी मूंगफली में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है। इसे खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट साफ रहता है। सुबह खाली पेट या ब्रेकफास्ट के साथ इसका सेवन करना सबसे फायदेमंद माना जाता है।
ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार: मूंगफली में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह शुगर लेवल को अचानक बढ़ने नहीं देती। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद होते हैं।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।