Hairstyle Ideas: साड़ी-सूट पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत हेयरस्टाइल, हरतालिका तीज पर मिलेगा ट्रेंडी लुक
हरतालिका तीज पर आप ट्रेडिशनल ड्रेस या साड़ी पहनेंगी तो इसके साथ आपका हेयरस्टाइल भी सूट करना चाहिए। इस मौके के लिए हम कुछ नई हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं।
महिलाओं के लिए हेयरस्टाइल आइडियाज
Easy Hairstyles for women: हरतालिका तीज का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की अच्छा कामना के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत पर उन्हें सजने-संवरने का भी शौक होता है। इस मौके पर आप अगर कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ अच्छी हेयरस्टाइल भी सूट होनी चाहिए। यहां हम ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको हरतालिका तीज के लिए खूबसूरत लुक देंगी।
फूलों वाला जूड़ा
तीज पर पूजा-पाठ के बीच अगर आप बालों को बांधे रखने वाला हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप फूलों वाले जूड़े का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपके लिए बहुत सुविधाजनक होगा। यह एक क्लासिक और रॉयल लुक देता है, जो साड़ी और सूट दोनों के साथ अच्छा लगता है।
कैसे बनाएं: इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सिंपल जूड़ा बनाकर उस पर अपनी ड्रेस से मैचिंग गुलाबी, लाल या सफेद गुलाब लगा सकती हैं। आप चाहें तो ड्रेस के हिसाब के ओरिजिनल या आर्टिफिशियल फ्लावर भी लगा सकती हैं।
परांदे वाली चोटी
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे हैं तो सिंपल ब्रेड पर रिबन या परांदा लगाकर सिंपल सी चोटी को बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकती हैं। यह हेयर स्टाइल शरारा सूट के साथ खूब जंचता है।ओपन हेयर स्टाइल
अगर आप अपने बालों को सिंपल और खुला छोड़ना चाहती हैं तो ओपन हेयर स्टाइल के लिए आप अपने बालों को स्ट्रेट, कर्ली या फिर वेवी लुक देकर अपनी पसंद के फूल या गजरा लगा सकती हैं।
आप बालों को फ्रंट से हल्का ट्विस्ट करके पीछे से पिन भी कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल भी बहुत क्लासी लगता है। यह लुक मॉडर्न और फ्रेश दिखता है।
ब्रेड वाला मेसी बन
आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं है या फिर वो घने हैं तो पहले आप सिंपल ब्रेड की चोटी बना लें फिर उसे जूड़े की तरह बांध लें, इस हेयर स्टाइल में आप हेयर एसेसरीज के तौर पर आर्टिफिशियल फूल, तितली वाली क्लिप या फिर असली फूल भी लगा सकती हैं।
फिशटेल, साइड ब्रेड या फ्रेंच ब्रेड
ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ये हेयर स्टाइल ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं, जिन्हें आप हेयर एसेसरीज के साथ सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल तीज के अवसर पर बहुत खूबसूरत लगते हैं।
सिंपल पोनीटेल
पोनीटेल एक सिंपल और एलीगेंट हेयर स्टाइल है। इसे थोड़ा टेक्सचर देकर या वॉल्यूम बढ़ाकर ज्यादा खास बनाया जा सकता है। पोनीटेल में छोटे-छोटे फूल या ज्वेलरी लगाकर लुक को और निखारा जा सकता है।
क्लासिक लो बन
लो बन हमेशा से त्योहारी अवसरों के लिए पसंदीदा रहा है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ मैच किया जा सकता है। फूलों या हेयर ज्वेलरीज से इसे और सुंदर बनाया जा सकता है।
हाफ बन विद मांगटीका
यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का कॉम्बो होता है, जो एक खास और एलिगेंट लुक देता है। हरतालिका तीज पर चाहे आप साड़ी पहन रही हैं या लहंगा हर एक के साथ आप इन हेयर स्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।
मोगरा, गुलाब, चमेली के फूलों वाला गजरा इस हेयर स्टाइल पर बेहद खूबसूरत लगता है।
(हेयर स्टाइलिस्ट माया वर्मा से बातचीत पर आधारित)
प्रस्तुति- ललिता गोयल