Teej पर फटाफट मेहंदी लगानी है?: लास्ट मिनट पर लगाएं 10 मिनट में बनने वाली ये मेहंदी डिजाइन, देखें फोटो

हरियाली तीज पर अब तक मेहंदी नहीं लगाई? घबराएं नहीं! देखें 10 मिनट में बनने वाली आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, जो आपके हाथों को देंगी त्योहार वाला खास लुक।

Updated On 2025-07-27 11:21:00 IST

Teej Festival Special Mehndi Design

Happy Teej Festival: हरियाली तीज का त्योहार आते ही घर में एक अलग ही रौनक छा जाती है। सुहागिनों के लिए ये दिन बेहद खास होता है- पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए उपवास रखा जाता है और शिव-पार्वती की पूजा पूरे भक्ति भाव से की जाती है। सुबह से ही साज-श्रृंगार, पारंपरिक परिधान, गीत-संगीत और खुशबूदार मेंहदी की तैयारी शुरू हो जाती है।

लेकिन अगर आप दिनभर की तैयारियों में व्यस्त रहते-रहते मेहंदी लगाना भूल गई हैं, तो परेशान न हों। हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद आसान और सुंदर मेहंदी डिज़ाइन, जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में लगा सकती हैं। तो देर किस बात की? फटाफट लगाएं ये डिजाइन और अपने हाथों को दें त्योहार जैसा खास लुक!


य़दि आप हाथों में बिल्कुल मिनीमल मेहंदी लगाना पसंद करती है, तो इस प्रकार के सुंदर और सिंपल गोल-टिक्की मेहंदी पैर्टन ट्राई करें। यह देखने में काफी सुंदर होते हैं, जिन्हें लगाना बेहद आसान है। इन्हें आप कुछ ही मिनटों में बिना किसी की मदद के रचा सकती हैं।  




आप इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन हाथों और पैरों दोनों पर रचा सकती है। यह काफी ट्रेड में भी है।



 


लेकिन यदि आपको भरे-भरे हाथ अच्छे लगते हैं, तो इस प्रकार के मेहंदी डिजाइन्स लगवा सकती है। हालांकि इन डिजाइन को लगवाने के लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेनी होगी। यदि आप मेहंदी लगाने के लिए टाइम निकाल सकती है, तो इन डिजाइन को जरूर ट्राई करें। 




इसके अलावा आप इस प्रकार के सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगा सकती है। यह काफी सिंपल और ट्रेडिशनल मेहंदी पैटर्न है। कैरी और फूल वाले डिजाइन की मेहंदी हमेशा सभी को पसंद आती है। इन्हें लगाने के लिए बस आपको कुछ मिनटों की जरूरत होगी। 


Tags:    

Similar News