Happy Hariyali Teej: हरियाली तीज पर पिया को कराएं स्पेशल फील, भेजें ये लव-भरे Photo-मैसेज

हरियाली तीज 2025 के खास मौके पर अपने पिया को भेजें प्यार से भरे फोटो-मैसेज। देखें रोमांटिक और स्पेशल प्यार-भरे संदेश जो रिश्ते को बनाएँ और भी खास।

Updated On 2025-07-27 11:42:00 IST

Happy Hariyali Teej

Happy Hariyali Teej 2025: साल 2025 में हरियाली तीज (Happy Hariyali Teej) का पवित्र त्यौहार आज यानी 27 जुलाई को देशभर में मनाया जा रहा है। यह त्योहार न केवल प्रकृति की हरियाली और सावन की रिमझिम बारिश का जश्न है, बल्कि यह प्रेम, समर्पण और रिश्तों की गहराई का भी प्रतीक है। इस दिन सुहागनें माता-पार्वती की तरह अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, और कुंवारी लड़कियाँ शिव जैसा आदर्श जीवनसाथी पाने की कामना करती हैं।

इस खास मौके पर यदि आप अपने जीवनसाथी के लिए व्रत रखने के साथ-साथ उन्हें कुछ खास और अलग अंदाज में स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो इन रोमांटिक और प्यार-भरे संदेशों-फोटो को शेयर करके उनकी सुबह को खास बना सकती हैं। तो आइए देखें लव-भरे Photo-मैसेज, जो न केवल त्योहार की बधाई देंगे, बल्कि आपके रिश्ते की मिठास को और गहरा कर देंगे।

हरियाली तीज पर पिया के लिए शुभकामनाएँ और कोट्स

  1. "शिव-पार्वती जैसा हमारा साथ सदा बना रहे, हर तीज पर तुम्हारा प्रेम और भी गहरा लगे। शुभ हरियाली तीज, प्रिय पिया!"
  2. "इस व्रत में मेरी हर प्रार्थना सिर्फ तुम्हारे लिए है, तुम्हारी लंबी उम्र और मुस्कान के लिए।"
  3. "सावन की हर बूँद में तेरा नाम है, इस तीज पर हर दुआ में तेरा सलाम है।"
  4. "हरियाली तीज पर व्रत भले मैं रखती हूँ, लेकिन असली पूजनीय तो तुम हो – मेरे जीवन के शिव!"
  5. "मेरे सजदे की तालीम हो तुम, मेरे मन का विश्वास हो तुम – इस तीज पर हर पल बस तेरे नाम!"
  6. "तेरे साथ की हर तीज खास है, हर व्रत बस तेरे नाम की मिठास है।"
  7. "हरियाली तीज पर मेरी कामना है कि तुझसे जुड़ा हर रिश्ता, हर वादा यूँ ही अटूट बना रहे।"
  8. "मेहंदी के रंग जितना गहरा हो तेरा प्यार, और झूले की ऊँचाई जितनी हो हमारी खुशियाँ – हैप्पी हरियाली तीज!"
  9. "मैं तुझमें ही बसी हूँ, तुझसे ही जुड़ी हूँ – हर तीज पर बस तेरा नाम है मेरी पूजा में।"
  10. "व्रत है मेरा, विश्वास है तुझ पर... हर तीज पर मेरी दुआओं का हकदार सिर्फ तू ही है।"

हरियाली तीज पर पिया के लिए शायरीनुमा शुभकामनाएँ

1. हरियाली तीज का ये प्यारा सा त्योहार,

  लाया है सावन संग प्रेम का उपहार।

  तेरी लंबी उम्र की है ये कामना मेरी,

  सदा रहे तू मेरा, बस यही दुआ है मेरी।



2. मेहंदी के रंगों में बस तेरा ही नाम हो,

  हर तीज का व्रत तेरे नाम मुकम्मल हो।

  सावन की रिमझिम में जब तू साथ हो,

  तो हर पल जैसे कोई त्योहार हो।



3. सज-धज कर रखा है आज तेरे लिए उपवास,

  तेरे प्यार में ही है मेरी हर साँस।

  हर तीज पर मांगती हूँ बस एक वरदान,

  हर जन्म मिलें मुझे तेरा साथ।



4. झूले पड़े हैं पीपल की डालों पर,

तेरी यादें हैं सावन की चालों पर।

हर तीज का व्रत है तेरे नाम से,

तेरी मोहब्बत बसी है मेरी हर सांस में।


5. हरियाली तीज है, हरियाली सी तू,

मेरे जीवन की खुशहाली सी तू।

तेरे साथ की ये जोड़ी सहा बनी रहे,

जैसे शिव-पार्वती का प्रेम।


Tags:    

Similar News