Hair Care Tips: बालों का झड़ना होगा बंद! ये 5 जादुई तेल बना देंगे जड़ों को मज़बूत

बालों के झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स को छोड़ दीजिए, इसकी जगह आप आयुर्वेदिक और प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें।

Updated On 2025-07-10 14:58:00 IST

Oil for Hair Fall (Image: Gork)  

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है, चाहे महिलाएं हों या पुरुष, हर कोई इस परेशानी से जूझ रहा है. गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल के कारण बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं। ऐसे में महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट्स से बेहतर है कि हम फिर से लौटें आयुर्वेद और प्राकृतिक उपायों की तरफ तो बेहतर होगा।

भृंगराज तेल

भृंगराज को 'बालों का राजा' कहा जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प की गहराई तक जाकर बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। यह तेल न सिर्फ बालों का झड़ना रोकता है बल्कि नए बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है। नियमित रूप से भृंगराज तेल से मालिश करने से बाल काले, घने और मजबूत बनते हैं।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करते हैं। यह तेल बालों की जड़ों में रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है। ध्यान रखें, इसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल) में मिलाकर ही लगाएं।

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ बढ़ाने में बहुत प्रभावी है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों की जड़ों को मज़बूती देता है। रिसर्च में पाया गया है कि रोजमेरी ऑयल एलोपेसिया (बालों का गिरना) की समस्या में भी मददगार हो सकता है।

नारियल तेल

नारियल तेल सदियों से बालों के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है। इसमें फैटी एसिड्स और विटामिन्स होते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं। यह तेल बालों की नमी को बनाए रखता है और दोमुंहे बालों की समस्या को भी कम करता है।

बादाम तेल

बादाम तेल विटामिन E, मैग्नीशियम और फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। यह स्कैल्प को सॉफ्ट बनाता है और बालों को टूटने से बचाता है। नियमित मालिश से बालों में चमक आती है और वे मजबूत होते हैं।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ भी इस्तेमाल न करें।

Tags:    

Similar News