Fridge Uses: फ्रिज बार-बार तो बंद नहीं करते आप? बिजली बचाने में उठना पड़ सकता है नुकसान
Fridge Uses: आजकल हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोग बिजली बचाने के चक्कर में फ्रिज बंद कर देते हैं, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
फ्रिज मेंटेनेंस से जुड़ी ज़रूरी बातें।
Fridge Uses: आजकल हर घर मे फ्रिज का इस्तेमाल बहुत कॉमन हो गया है। ज्यादातर फूड आइटम्स फ्रिज में ही नजर आते हैं। कई लोग बिजली बचाने के चक्कर में फ्रिज को बार-बार बंद कर देते हैं, लेकिन ये आदत आपको फायदा पहुंचाने के बजाय मुसीबत खड़ी कर सकती है। दरअसल, फ्रिज को बार-बार ऑन और ऑफ करने से उसकी वर्किंग पर निगेटिव असर पड़ता है।
फ्रिज बार-बार बपंद करने से उसके कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम और अन्य टेक्निकल पार्ट्स पर भी एक्सट्रा दबाव पड़ता है, जो आगे चलकर महंगे रिपेयरिंग खर्च का कारण बन सकता है।
फ्रिज को बार-बार बंद करना चाहिए या नहीं?
आजकल आने वाले फ्रिज मॉर्डन टेक्नालॉजी से लैस होते हैं। ऐसे में इसमें ऑटो पावर कट या इन्वर्टर कंप्रेसर जैसे फीचर्स मौजूद होते हैं। फ्रिज का टेम्परेचर एक निश्चित पाइंट पर पहुंचने पर कंप्रेसर खुद वर्किंग बंद कर देता है। मैनुअली फ्रिज बार-बार बंद करने से कूलिंग प्रोसेस प्रभावित होती है और लंबे वक्त में फ्रिज खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।
विंटर सीजन में भी बंद न करें फ्रिज
कई लोग सर्दियों में सोचते हैं कि जब मौसम ठंडा है तो फ्रिज की ज़रूरत नहीं, और वे इसे बंद कर देते हैं। लेकिन फ्रिज में रखा सामान जैसे दूध, सब्ज़ियां या पका हुआ खाना जल्दी खराब हो सकता है। इसके अलावा, बंद फ्रिज से बदबू आना शुरू हो जाती है, जिससे उसकी सफाई और रखरखाव का काम और बढ़ जाता है।
फ्रिज का डोर बार-बार न खोलें
बहुत से लोग दिन में कई बार फ्रिज का डोर खोल देते हैं। ऐसा करना भी सही नहीं है। फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोले जाने से इसमें मौजूद ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और फ्रिज के कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे न सिर्फ बिजली की खपत बढ़ती है, बल्कि कूलिंग सिस्टम को भी नुकसान होता है।
कब बंद करें फ्रिज?
फ्रिज को बार-बार बंद करने के बजाय हर दो हफ्ते में एक बार डीफ्रॉस्ट और डीप क्लीन करना चाहिए। इससे बर्फ जमा नहीं हो पाती है और फ्रिज का फूड भी अच्छा बना रहता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(कीर्ति)