Makeup Tips: सिर्फ 8 स्टेप्स में पाएं फ्लॉलेस और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप, चेहरा दिखेगा नेचुरल और ग्लोइंग
मेकअप करने से आपका रूप और निखर उठता है। लेकिन ऐसा तभी होता है, जब आप मेकअप के सभी स्टेप्स प्रॉपर तरीके से फॉलो करेंगी। यहां आपको मेकअप करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको मिलेगा परफेक्ट-इंप्रेसिव लुक।
अगर आप प्रोफेशनल हैं तो मेकअप सही ढंग से अप्लाई करना जरूरी होता है। लेकिन मेकअप शुरू करने से पहले आपको इसके बेसिक्स की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अट्रैक्टिव और इंप्रेसिव दिखें।
क्लींजर: मेकअप करने से पहले क्लींजर की मदद से चेहरे को साफ कर लें। आप कॉटन में टोनर लगाकर भी चेहरे को अच्छी तरह साफ कर सकती हैं। इसके बाद ही फेस स्क्रब का यूज करें क्योंकि इससे आपकी स्किन सुंदर और आप अट्रैक्टिव दिखेंगी।
मॉयश्चराइजर: स्किन को क्लीन करने के बाद मॉयश्चराइज करें। इसके बाद आप प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
आंखों को करे हाइड्रेटेड: आंखों के आस-पास की स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आई सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सामान्यत: हाईड्रेटिंग मॉयश्चराइजर का उपयोग कीजिए और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो तेल की अधिक मात्रा को नियंत्रित करने के लिए मैटीफाइंग मॉयश्चराइजर का उपयोग कीजिए। प्राइमर मेकअप की नींव मानी जाती है। इसलिए अपनी स्किन के अकॉर्डिंग प्राइमर चुनें। अगर आपकी त्वचा पर दाग, धब्बे, मुंहासे हैं या आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो इन्हें कवर करने के लिए कंसीलर कलर करेक्टर का उपयोग करें ताकि त्वचा का रंग एक समान और नेचुरल दिखे।
लिप्स के लिए: अगर आपकी लिपस्टिक कुछ ही समय बाद होंठों से गायब हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कॉम्पैक्ट पावडर का इस्तेमाल करें, जो लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखेगा। लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर टिश्यू पेपर लगाएं। अब, अपने होंठों पर टिश्यू पेपर के ऊपर कुछ लूज कॉम्पैक्ट पावडर या एक लूज सेटिंग पावडर लगाएं। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक पहले की तरह सेट हो जाएगी।
रिमूव एक्सट्रा ऑयल: अगर आपकी स्किन पर एक्सट्रा ऑयल दिखता है तो ब्लॉटिंग पेपर का यूज कर सकती हैं। इसके यूज से स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाया या कम किया जा सकता है। जब आप वॉशरूम में हों तो उनमें से एक पेपर को लेकर इसे अपने पूरे चेहरे पर धीरे से थपथपाएं।
फाउंडेशन: अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का यूज करें। ध्यान दें ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके यूज करें। फाउंडेशन को अपनी गर्दन पर लगाना न भूलें।
ब्लश का यूज: ब्लश का यूज अपनी जरूरत के अनुसार करें क्योंकि इसका ज्यादा उपयोग अननेचुरल दिखेगा। इसे अपने गालों को उभारने के लिए ही उपयोग कीजिए। ज्यादातर स्किन पर हल्का पिंक ब्लश सूट करता है। आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से ब्लश लगाना चाहिए।
आई मेकअप: आंखों के मेकअप के लिए सबसे पहले आपको आंखों के आस-पास की स्किन पर कंसीलर लगाना चाहिए। उसके बाद आपके ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो अपनी आंखों पर लगाएं और इसके बाद आईलाइनर लगाएं। अंत में मस्कारा के साथ अपनी आंखों के मेकअप को कंप्लीट करें। अगर आपको काजल लगाना पसंद है तो आप काजल लगा सकती हैं। निचली या ऊपरी लैश लाइन पर काजल लगाने के बाद, आईलाइनर या आईशैडो का उपयोग करें और काजल के ऊपर एक लाइन बनाएं। यह न केवल आपके काजल को घना और साफ-सुथरा दिखाएगा बल्कि इसे लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेगा।
लिपस्टिक-लिप ग्लॉस: लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का चयन करना चाहिए। अगर आपको यह महसूस हो कि मैटीफाइंग लिपस्टिक से आपके लिप्स ड्राई हो रहे हैं तो किसी लिप बाम के बाद लिपस्टिक अप्लाई करें।
सेटिंग स्प्रे: अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का यूज