Face Pack: 5 फेस पैक सर्दी में चेहरे का बढ़ाएंगे ग्लो, किचन की इन चीजों से मिनटों में तैयार करें
Winter Face Packs: सर्दी के दिनों में फेस स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। घर में मौजूद चीजों से आप फेस पैक बनाकर स्किन का ग्लो बरकरार रख सकते हैं।
घर पर बने फेस पैक से चेहरे पर आएगा निखार।
Winter Face Packs: सर्दियों में ठंडी हवाएं और ड्राई वेदर स्किन से नमी खींच लेते हैं, जिससे चेहरा बेजान और रूखा दिखने लगता है। मार्केट के फेस पैक या क्रीम्स अस्थायी असर देते हैं, लेकिन घर की किचन में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने फेस पैक न सिर्फ ग्लो लाते है बल्कि स्किन को अंदर से पोषण भी देते हैं।
दादी-नानी के नुस्खे आज भी सर्दियों में चमकदार और हेल्दी स्किन के लिए सबसे कारगर हैं। बस थोड़ा-सा समय निकालकर इन 5 नेचुरल फेस पैक्स को आजमाएं। इनसे आपकी स्किन दिखेगी सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और रिफ्रेश्ड, वो भी मिनटों में।
5 फेस पैक चेहरे का बढ़ाएंगे नूर
दूध और शहद फेस पैक - स्किन को दें नेचुरल मॉइश्चर
एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक ड्राई स्किन को डीप मॉइस्चर देता है और स्किन टोन को भी बराबर करता है।
केले और दही का पैक - झुर्रियों को करे गायब
पका केला मैश करके उसमें दो चम्मच दही मिलाएं। चेहरे पर 20 मिनट लगाकर धो लें। इससे झुर्रियां कम होती हैं और स्किन सॉफ्ट बनती है। इसमें मौजूद पोटैशियम स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।
बेसन और मलाई पैक - सर्दियों की ड्राइनेस करे दूर
एक चम्मच बेसन में थोड़ा-सा मलाई और गुलाबजल मिलाएं। ये पैक सर्दियों में रूखेपन को दूर करता है और चेहरे को मुलायम बनाता है। रेगुलर यूज से स्किन ब्राइट और टाइट होती है।
शहद और नींबू फेस पैक - टैनिंग और डलनेस हटाए
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। ये फेस पैक टैनिंग हटाकर फेस को क्लीन और ब्राइट बनाता है।
हल्दी और दही फेस पैक - चमक बढ़ाए और दाग घटाए
एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच दही और थोड़ा-सा बेसन मिलाकर लगाएं। इससे चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस आती है और दाग-धब्बे हल्के होते हैं।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)