Saree for Navratri: लहंगा नहीं, इन साड़ियों को करें ट्राय; तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
Saree for Navratri: नवरात्रि में लहंगे की जगह पहनें ये खूबसूरत साड़ियां, जो आपको देंगी रॉयल लुक, जिसे देखकर लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
नवरात्रि पर पहनें खूबसूरत साड़ी (Image: Grok)
Saree for Navratri: ज्यादातर महिलाएं इस मौके पर लहंगा या गरबा ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया और अलग ट्राय करना चाहती हैं तो साड़ी से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है। सोचिए, जब आप गरबा ग्राउंड में पारंपरिक और ग्लैमरस साड़ी पहनकर एंट्री लेंगी, तो लोग आपको देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
इस बार नवरात्रि में लहंगे की जगह चुनें सिल्क साड़ी, पटोला साड़ी और कांजीवरम साड़ी, ये न सिर्फ आपके लुक को रॉयल बनाएंगी, बल्कि आपको एक अलग लुक देंगी।
ये 3 खास साडियां आप पर खूब जचेंगी
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियां अपनी शालीनता और सादगी के लिए जानी जाती हैं। नवरात्रि में यह साड़ी आपको दिन और रात दोनों वक्त पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन देती है। इसका फैब्रिक थोड़ा भारी होता है, लेकिन देखने में ये काफी खूबसूरत नजर आती है। आप इसे ब्राइट रंगों में चुनें, जैसे पीला, गुलाबी या हरा, इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी और ट्रेडिशनल झुमके आपको पूरी तरह से त्योहार का लुक देंगे।
पटोला साड़ी
नवरात्रि का नाम आते ही गुजरात की संस्कृति और परंपरा सबसे पहले दिमाग में आती है। ऐसे में अगर आप असली ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो पटोला साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। इसके डबल पैटर्न और रंगीन डिजाइन इसे बेहद खास बनाते हैं। नवरात्रि के रंगीन माहौल में पटोला साड़ी आपकी पहचान को और भी आकर्षक बना देगी। इसे सिल्वर ज्वेलरी, ऑक्सिडाइज्ड बैंगल्स के साथ कैरी करें तो लुक और भी ग्लैमरस लगेगा। अगर आप इस नवरात्रि में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो पटोला साड़ी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
कांजीवरम साड़ी
ये साड़ियां तमिलनाडु की खास पहचान हैं और हर फेस्टिवल लुक के लिए काफी फेमस है। कांजीवरम साड़ी अपने सिल्क फैब्रिक और गोल्डन जरी वर्क के लिए मशहूर है। इस तरह की साड़ी नवरात्रि जैसे खास मौके पर यह आपको रॉयल और एलीगेंट लुक देती है। इस साड़ी को पहनते ही आपको प्रिंसेस जैसा एहसास होगा। इसके साथ गोल्ड टेंपल ज्वेलरी और गजरे से सजा हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को पूरा कर देगा।
साड़ी पहनने की स्टाइलिंग टिप्स
- नवरात्रि में आपको डांडिया और गरबा करना होता है, इसलिए हल्की और आरामदायक ड्रेपिंग स्टाइल चुनें।
- फ्लैट्स या जूती पहनें, ताकि घंटों डांस करने में थकान न हो।
- चटख लिपस्टिक और थोड़ा शिमरी आई-मेकअप आपके लुक को त्योहार के हिसाब से परफेक्ट बनाएगा।
- चोटी या जुड़ा बनाकर उस पर गजरा सजाएं।
नवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि फैशन और परंपरा का संगम है। इस बार अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो लहंगे की जगह सिल्क, पटोला या कांजीवरम साड़ी जरूर ट्राय करें। ये साड़ियां न सिर्फ आपके लुक को अनोखा बनाएंगी, बल्कि आपको भीड़ से अलग दिखाएंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।