Nail Care Tips: सैलून जैसे सुंदर और मज़बूत नाखून चाहिए? इन टिप्स को करें ट्राई

Nail Care Tips: घर बैठे आसान टिप्स के जरिए सैलून जैसे खूबसूरत और मजबूत नाखून आपको भी मिल सकते हैं. जानिए इसके लिए क्या करना होगा।

Updated On 2025-08-12 12:55:00 IST

घर बैठे नाखुनों की करें देखभाल (Image: Grok) 

आपके नाखून सिर्फ आपकी पर्सनालिटी ही नहीं, बल्कि आपकी सेल्फ-केयर के बारे में भी बहुत कुछ बताते हैं। महंगे सैलून में मैनीक्योर कराना अच्छा तो लगता है, लेकिन हर महीने वहां जाना और ढेर सारा पैसा खर्च करना आसान नहीं होता। तो क्यों न घर बैठे, थोड़े से समय और सही तरीकों के साथ अपने नाखूनों को सैलून जैसी खूबसूरती दी जाए?

नाखूनों को साफ और सूखा रखें

नेल केयर की शुरुआत साफ-सुथरे और सूखे नाखूनों से होती है। नमी वाले माहौल में बैक्टीरिया और फंगस आसानी से पनप सकते हैं। बर्तन धोते समय या सफाई करते वक्त दस्ताने पहनें, ताकि नाखून ज्यादा देर गीले न रहें और उनकी हेल्थ बनी रहे।

नाखूनों को नियमित ट्रिम करें

हर 1 हफ्ते में नाखून ट्रिम करना जरूरी है। तेज धार वाले नेल कैंची या क्लिपर का इस्तेमाल करें। नाखूनों को सीधा काटें और सिरों को हल्का गोल करें। इससे नाखून मजबूत बने रहते हैं और टूटने या फटने की संभावना कम होती है।

सही तरीके से फाइल करें

नाखून फाइल करना एक आर्ट है। हमेशा नाखून को एक ही दिशा में फाइल करें, आगे-पीछे रगड़ना नहीं चाहिए। इससे नाखून की लेयर सील रहती है और टूटने का खतरा कम होता है।

DIY तरीका ट्राई करें

गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर नाखूनों को 10 मिनट भिगोएं, इससे दाग-धब्बे दूर होंगे और नाखून चमकेंगे। आप इसमें ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं, जिससे गहरी नमी मिलेगी।

मॉइस्चराइज करें

रोजाना मॉइस्चराइज करने से नाखून लचीले रहते हैं और छिलने से बचते हैं। कटिक्ल ऑयल, बादाम तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। क्यूटिकल्स को काटने की बजाय हल्के से पीछे पुश करें।

किस रंग की नेल पॉलिश लगाएं

चटख और ट्रेंडी कलर जैसे रेड, पिंक या कॉफी शेड्स से नाखूनों को नया लुक दें। कोशिश करें कि नेल पॉलिश और रिमूवर में हानिकारक केमिकल न हों। बीच-बीच में नाखूनों को पॉलिश-फ्री ब्रेक दें।

पॉलिश-फ्री ब्रेक लें

हर महीने कुछ दिन नेल पॉलिश से ब्रेक दें, ताकि नाखूनों को सांस लेने और रिपेयर होने का समय मिले। इस दौरान ऑयल और क्रीम से नाखूनों को पोषण दें।

डाइट से नाखून मजबूत बनाएं

प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन से भरपूर चीजें जैसे अंडा, मेवे, पालक, शकरकंद और मछली खाएं। भरपूर पानी पिएं ताकि नाखून अंदर से हाइड्रेटेड रहें।

DIY नेल केयर न केवल आसान है, बल्कि आपके समय और पैसे दोनों की बचत करता है। सही देखभाल और थोड़ी-सी मेहनत से आप घर बैठे ही अपने नाखूनों को सैलून जैसा लुक दे सकती हैं।

Tags:    

Similar News