Cream Cheese Sandwich: बच्चों को खूब भाएगा क्रीम चीज़ सैंडविच का स्वाद, सीख लें बनाने का तरीका
Cream Cheese Sandwich: क्रीम चीज़ सैंडविच एक टेस्टी डिश है जिसे काफी पसंद किया जाता है। जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि।
क्रीम चीज़ सैंडविच बनाने का तरीका।
Cream Cheese Sandwich: आप बच्चों को कुछ टेस्टी के साथ हेल्दी स्नैक्स परोसना चाहते हैं तो क्रीम चीज़ सैंडविच शानदार विकल्प रहेगा। क्रीम चीज़ सैंडविच न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होता है। यही वजह है कि बच्चे इसे काफी पसंद करते हैं। इस सैंडविच को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।
क्रीम चीज़ सैंडविच का सॉफ्ट टेक्सचर और हेल्दी इंग्रेडिएंट्स इसे शानदार बना देते हैं। आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां, हर्ब्स और मसाले डालकर इसे और पौष्टिक बना सकते हैं।
क्रीम चीज़ सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस – 4 (सफेद या ब्राउन)
क्रीम चीज़ – 4 टेबलस्पून
खीरा – ½ कप, पतले स्लाइस
टमाटर – ½ कप, पतले स्लाइस
शिमला मिर्च – ¼ कप, पतले स्लाइस
हरा धनिया – 1 टेबलस्पून, बारीक कटा
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर – ¼ टीस्पून
बटर – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
क्रीम चीज़ सैंडविच बनाने की विधि
टेस्ट में बेस्ट क्रीम चीज़ सैंडविच बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और उन्हें हल्का टोस्ट कर लें, ताकि सैंडविच कुरकुरा और स्वादिष्ट बने। आपको अगर सॉफ्ट सैंडविच पसंद है तो टोस्ट करने की जरूरत नहीं है।
अब एक बाउल में क्रीम चीज़, नमक, काली मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें। जब सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो ब्रेड स्लाइस पर इस क्रीम चीज़ मिक्स को समान रूप से फैलाएं।
इसके बाद क्रीम चीज़ लगे ब्रेड पर खीरा, टमाटर और शिमला मिर्च के स्लाइस रखें। चाहें तो हल्का सा नमक और काली मिर्च ऊपर से छिड़क दें। दूसरी ब्रेड स्लाइस ऊपर रखकर सैंडविच तैयार करें।
आप चाहें तो इसे ट्राइएंगल या स्क्वेयर आकार में काट सकते हैं। टेस्टी क्रीम चीज़ सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है। इस टेस्टी सैंडविच को हरी चटनी, टमाटर सॉस या ठंडे ड्रिंक के साथ परोसें।