Cloves Plantation: घर के गमले में भी उगा सकते हैं लौंग, प्लाटेंशन और देखभाल का तरीका जानें
Cloves Plantation: लौंग एक जरूरी मसाला है जिसे आप चाहें तो घर में भी उगा सकते हैं। प्लांट की थोड़ी सी देखभाल से ही भरपूर लौंग हासिल हो सकती है।
लौंग का पौधा उगाने और देखभाल के टिप्स।
Cloves Plantation: हर घर में किसी न किसी रूप में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। रसोई में मसालों की खुशबू और स्वाद की बात हो और उसमें लौंग का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। लौंग न केवल खाने का जायका बढ़ाती है बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आप अगर बागवानी का शौक रखते हैं तो मार्केट से लौंग खरीदने की झंझट खत्म कर सकते हैं। इसके बजाय घर पर ही आसानी से लौंग का प्लांटेशन कर सकते हैं।
लौंग का प्लांट वैसे तो गर्म जगहों पर अच्छे से पनपता है, लेकिन आप थोड़ी सी मेहनत और सही देखभाल से इस प्लांट को घर के गमले में भी उगा सकते हैं। आइए जानते हैं घर में लौंग लगाने का तरीका और उसकी देखभाल की पूरी विधि।
लौंग का पौधा लगाने का तरीका
लौंग वास्तव में लौंग के पेड़ के फूलों की कली होती है। पौधा लगाने के लिए ताजे लौंग के बीज या पौधे की नर्सरी से मदद ले सकते हैं। लौंग प्लांटेशन के लिए सही मिट्टी का चयन जरूरी है। अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी का उपयोग करें। इसमें जैविक खाद और गोबर की खाद मिलाना लाभकारी होता है।
जिस गमले में आप लौंग का प्लांटेशन करने जा रहे हैं वो कम से कम 12–14 इंच गहरा होना चाहिए जिससे जड़ें आसानी से फैल सकें। इस बात का ध्यान रखें कि बीज को 1–2 इंच गहराई पर दबाना है, इसके बाद हल्का पानी दें।
लौंग के पौधे की देखभाल की विधि
लौंग का पौधा गर्म और नमी वाले मौसम में अच्छा बढ़ता है। इसीलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप और छांव दोनों मिलें। पौधे को नियमित पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो।
लौंग के पौधे में हर महीने जैविक खाद डालें। इससे पौधे की जड़ें मजबूत होंगी और तेजी से बढ़ेगा। पौधे की सूखी या कमजोर टहनियों को समय-समय पर काट दें। पत्तियों पर कीड़े या फफूंदी लगने से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें।