Hibiscus Hair Care: गुड़हल के फूलों से बाल बनेंगे हेल्दी और शाइनी! इस घरेलू नुस्खे को करें ट्राई

Hibiscus Hair Care: गुड़हल का फूल औषधीय गुणों से भरा हुआ है। हेयर केयर में भी इससे तैयार घरेलू नुस्खे काफी असरदार होते हैं।

Updated On 2025-11-09 17:27:00 IST

गुड़हल के फूल से करें बालों की देखभाल।

Hibiscus Hair Care: बालों की खूबसूरती हर किसी की पर्सनैलिटी को निखार देती है, लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से हेयर फॉल आज आम समस्या बन गई है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीका अपनाना चाहते हैं, तो गुड़हल का फूल आपके लिए सबसे असरदार उपाय हो सकता है। ये फूल न सिर्फ बालों को मजबूत बनाता है बल्कि उन्हें नेचुरल चमक भी देता है।

आयुर्वेद में गुड़हल के फूल को बालों के लिए हेयर टॉनिक माना गया है। इसमें मौजूद विटामिन A, C, एमिनो एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को पोषण देते हैं और डैमेज बालों को रिपेयर करते हैं। गुड़हल से बना ये घरेलू नुस्खा आपके बालों की खोई चमक वापस ला सकता है।

गुड़हल के फूलों में मौजूद गुण

गुड़हल में फ्लेवोनॉयड्स, फाइबर, एमिनो एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों के ग्रोथ हार्मोन को एक्टिव करता है। इससे बाल झड़ना कम होता है और नए बाल तेजी से आने लगते हैं।

गुड़हल से हेयर मास्क बनाने का तरीका

फूल तैयार करें: 6-7 ताजे गुड़हल के फूल और कुछ पत्तियां लें। इन्हें अच्छी तरह धो लें।

पेस्ट बनाएं: अब इन्हें मिक्सर में डालकर थोड़ा पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

नारियल तेल मिलाएं: इस पेस्ट में 2 चम्मच नारियल तेल या एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।

लगाएं और छोड़ दें: बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक इस पेस्ट को लगाएं। 30-40 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

गुड़हल तेल बनाने की विधि

एक पैन में नारियल तेल गर्म करें और उसमें कुछ गुड़हल के फूल डालें। जब फूल काले पड़ जाएं, तो गैस बंद कर तेल को ठंडा करें। इस तेल से हफ्ते में 2 बार मसाज करें। इससे बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बाल झड़ना कम होगा।

बालों के लिए फायदे

  • बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और झड़ना रोकता है।
  • स्कैल्प को ठंडक देता है और डैंड्रफ हटाता है।
  • ड्राई और फ्रिज़ी बालों को स्मूद बनाता है।
  • बालों को नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस देता है।
  • समय से पहले सफेद होने की समस्या को कम करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News