Almonds Oil: बादाम का तेल असली है या नकली? इन आसान तरीकों से चुटकियों में करें पता

Almonds Oil: बादाम का तेल बेहद गुणकारी और महंगा ऑयल है। आप अगर इसे खरीदकर लाएं हैं तो सुनिश्चित कर लें कि ये शुद्ध है या नहीं।

Updated On 2025-11-20 14:04:00 IST

बादाम तेल की शुद्धता की पहचान के तरीके।

Almonds Oil: बाजार में मिलने वाला बादाम का तेल हर बोतल पर प्योर लिखा होता है, लेकिन सच कितना है ये पता लगाना मुश्किल नहीं। खासकर तब, जब बढ़ती डिमांड के साथ नकली तेल की मिलावट तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्किन और हेयर के लिए इस्तेमाल होने वाला ऑयल अगर नकली निकल जाए, तो फायदा तो दूर, उल्टा नुकसान हो सकता है।

अच्छी बात यह है कि बादाम का तेल पहचानने के लिए किसी लैब टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती। घर पर ही कुछ आसान और मिनटों में किए जाने वाले टेस्ट से आप जान सकते हैं कि ऑयल सच में बादाम का है या मिलावटी।

बादाम तेल की शुद्धता जांचने के तरीके

तेल का कलर टेस्ट: असली बादाम का तेल हमेशा हल्के पीले रंग का होता है। इसका शेड न तो बहुत ज्यादा गाढ़ा होता है और न ही पूरी तरह सफेद। अगर तेल का रंग बहुत ज्यादा हल्का या सफेद दिखाई दे, तो समझ जाएं कि इसमें रिफाइंड या सस्ते ऑयल की मिलावट हो सकती है। वहीं गाढ़े पीले रंग वाला तेल भी संदिग्ध माना जाता है।

खुशबू से करें पहचान: बादाम तेल की खुशबू बहुत हल्की, नेचुरल और नट्स जैसी होती है। इसमें किसी तरह की तेज या आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस नहीं होती। अगर बोतल खोलते ही तेज परफ्यूम जैसी महक आए या खुशबू बिलकुल न हो, तो तेल प्राकृतिक नहीं है। नकली तेल में अक्सर खुशबू मिलाई जाती है ताकि यह असली जैसा लगे।

फ्रीज में रखकर करें पहचान: ऑयल को 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। असली बादाम का तेल ठंड में थोड़ा गाढ़ा हो जाता है लेकिन पूरी तरह जमता नहीं। अगर तेल एकदम सॉलिड फॉर्म में बदल जाए या बिल्कुल भी कंसिस्टेंसी न बदले, तो यह मिलावटी हो सकता है। यह टेस्ट सबसे आसान और भरोसेमंद तरीकों में से एक माना जाता है।

हाथों पर लगाकर देखें: असली बादाम तेल बहुत जल्दी स्किन में अब्ज़ॉर्ब होता है और हाथों पर चिपचिपाहट नहीं छोड़ता। नकली तेल या रिफाइंड ऑयल मिलाया गया प्रोडक्ट चिकना और भारी महसूस होता है तथा देर तक चिपचिपा रहता है। कुछ सेकंड की ये जांच असली-नकली में फर्क तुरंत बता देती है।

कीमत से भी मिलेगी जानकारी: अगर तेल बाजार में बहुत कम दाम पर मिल रहा है तो यह साफ संकेत है कि प्रोडक्ट शुद्ध नहीं है। असली बादाम तेल निकालने में लागत अधिक आती है, इसलिए इसका दाम साधारण ऑयल के मुकाबले हमेशा ज्यादा रहता है। अत्यधिक सस्ता ऑयल कभी भी असली नहीं हो सकता।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News