Home Cleaning Tips: पोछा लगाते वक्त पानी में डालें ये चीजें, चमचमाने लगेगा पूरा घर
Home Cleaning Tips: क्या पोछा लगाने के बाद भी घर साफ नजर नहीं आता, तो पानी में कुछ चीजें मिलाने से फर्श को चमचमाता और घर को सुगंधित बना सकते हैं।
घर साफ करने का आसान तरीका (Image: Grok)
Home Cleaning Tips: घर की असली खूबसूरती उसकी सफाई से झलकती है। चाहे फर्नीचर कितना भी महंगा क्यों न हो या घर कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर फर्श और कोनों में गंदगी दिखे तो पूरा माहौल फीका लगने लगता है। रोजाना झाड़ू–पोछा लगाने के बाद भी कई बार फर्श साफ नहीं हो पाता। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से पोछा लगाते वक्त पानी में ये चीजें लाकर पूरे घर को चमकदार बना सकते हैं।
घर की सफाई करने के आसान टिप्स
नींबू का रस
नींबू को नैचुरल क्लीनर कहा जाता है। पोछे के पानी में कुछ बूंदें नींबू का रस डालने से फर्श पर जमी चिकनाई और दाग आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है और घर में ताज़गी भरी खुशबू फैलाता है।
सिरका
अगर फर्श पर जिद्दी दाग या गंदगी है तो सिरका बहुत काम आता है। पोछे के पानी में आधा कप सिरका डालकर इस्तेमाल करें। इससे फर्श की जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी और घर में किसी तरह की बदबू भी नहीं रहेगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा सिर्फ किचन में ही नहीं बल्कि सफाई में भी कारगर है। पोछे के पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। यह फर्श को साफ करने के साथ-साथ घर में मौजूद सीलन और बदबू को भी खत्म करता है। खासकर बरसात के मौसम में यह नुस्खा बहुत असरदार है।
डिटॉल
घर की सफाई सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी जरूरी है। पोछे के पानी में कुछ बूंदें Dettol या कोई भी एंटीसेप्टिक लिक्विड डालने से घर में कीटाणु खत्म होते हैं। यह खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों वाले घरों के लिए बेहद जरूरी है।
नमक
हमारे घरों में नमक को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने वाला माना जाता है। पोछे के पानी में एक मुट्ठी नमक डालकर पोछा लगाने से घर में पॉज़िटिविटी आती है। साथ ही यह फर्श को चमकदार बनाने में भी मदद करता है।
एसेंशियल ऑयल
अगर आप चाहते हैं कि घर सिर्फ साफ ही नहीं बल्कि खुशबूदार भी लगे तो पोछे के पानी में कुछ बूंदें essential oil जैसे लैवेंडर या पुदीना का तेल डालें। यह पूरे घर को ताजगी और सुकून से भर देता है।
फिटकरी
फिटकरी को हमेशा से पानी शुद्ध करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। पोछे के पानी में थोड़ा फिटकरी पाउडर डालने से बैक्टीरिया और कीटाणु खत्म हो जाते हैं। साथ ही घर की नमी भी कम होती है जिससे बदबू दूर रहती है।
पोछा लगाने का सही समय
घर की ऊर्जा और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सुबह या शाम के समय पोछा लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। सुबह के समय पोछा लगाने से घर में ताजगी बनी रहती है और शाम को पोछा लगाने से दिनभर की धूल–मिट्टी साफ हो जाती है।
साफ और चमचमाता घर न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि वहां रहने वालों के स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए भी जरूरी है। नींबू, सिरका, बेकिंग सोडा, डिटॉल और एसेंशियल ऑयल जैसी चीजें आपके घर को साफ रखने के साथ-साथ वातावरण को ताजगी और खुशबू से भर देती हैं। तो अगली बार जब भी पोछा लगाएं, इन आसान नुस्खों को जरूर आजमाएं और देखें कैसे आपका घर हर दिन चमचमाने लगता है।
(Disclamier): यह लेख केवल सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, इसलिए किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपनी व्यक्तिगत जरूरतों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।