Uttarakhand Places: देवभूमि उत्तराखंड में बिताना चाहते हैं छुट्टियां? 6 जगहें दिल को देंगी सुकून
Uttarakhand Places: देवभूमि कहलाने वाला उत्तराखंड छु्ट्टियां बिताने के लिहाज से बेहद शानदार स्थान है। यहां आप फैमिली के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं।
उत्तराखंड में घूमने के लिए लोकप्रिय जगहें।
Uttarakhand Places: उत्तराखंड राज्य अपनी नेचुरल ब्यूटी और धार्मिक वजहों से बेहद खास है। इसे देवभूमि का दर्जा मिला हुआ है। ऐसे में आप सितंबर के महीने में अगर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड का रुख सकते हैं। यहां कई जगहें हैं जहां जाकर आपको सुकून का एहसास होगा। यहां सालभर सैलानियों की मौजूदगी बनी रहती है।
हिमालय की वादियां, हरियाली से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और मंदिरों की गूंज यहां आने वाले के दिल को सुकून देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं उत्तराखंड की 6 खूबसूरत जगहें, जहां आपकी छुट्टियां यादगार बन जाएंगी।
नैनीताल
उत्तराखंड का लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस नैनीलाल एक शानदार जगह है। झीलों का ये शहर अपनी नैनी झील के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां बोटिंग, शॉपिंग और माल रोड पर घूमना हर पर्यटक को खास अनुभव देता है। चारों ओर फैली पहाड़ियां और झील आपके मन को सुकून देता है। यह जगह कपल्स और फैमिली हॉलिडे दोनों के लिए परफेक्ट है।
मसूरी
क्वीन ऑफ हिल्स कहलाने वाली मसूरी हर मौसम में पर्यटकों का दिल जीत लेती है। यहां से दिखने वाले शानदार नजारे, केम्प्टी फॉल्स और मॉल रोड पर शाम की सैर इसे खास बनाते हैं। मसूरी एडवेंचर और नेचर लवर्स दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
ऋषिकेश
गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश आपके दिल को भक्ति से सराबोर कर देगा। ये योग और मेडिटेशन का वर्ल्ड कैपिटल माना जाता है। यहां की गंगा आरती, लक्ष्मण झूला और रिवर राफ्टिंग पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
औली
अगर आप बर्फीली वादियों और स्कीइंग का मज़ा लेना चाहते हैं, तो औली आपके लिए सही जगह है। यहां की गोंडोला राइड और चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ मन मोह लेते हैं। सर्दियों में औली का नजारा किसी सपनों की दुनिया जैसा लगता है।
रानीखेत
रानीखेत की शांति, देवदार के पेड़ों से घिरे रास्ते और खूबसूरत ट्रेल्स पर्यटकों को एक अलग ही सुकून देते हैं। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर आराम चाहते हैं, तो रानीखेत सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए जिम कॉर्बेट किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां टाइगर सफारी, हाथियों का झुंड और पक्षियों की चहचहाहट देखने लायक अनुभव देते हैं। यह भारत का पहला नेशनल पार्क है और नेचर लवर्स के बीच बेहद पॉपुलर है।