Alum Home Remedies: फिटकरी के 6 घरेलू उपाय कर देंगे कमाल, पांचवां फायदा दिल कर देगा खुश

Alum Home Remedies: फिटकरी कई घरेलू कामों को आसान बना देती है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ होम रेमेडीज़ के बारे में।

Updated On 2025-09-03 18:05:00 IST

फिटकरी के घरेलू उपाय।

Alum Home Remedies: फिटकरी दिखने में भले ही बहुत मामूली लगे लेकिन ये कई घरेलू उपायों मे कारगर हो सकती है। फिटकरी के फायदे बेहद अनोखे और कारगर होते हैं। लंबे अर्से से फिटकरी का इस्तेमाल घर में सफाई, हेल्थ और सुंदरता से जुड़े कामों में किया जाता रहा है। यह सस्ती होने के साथ-साथ कई समस्याओं का घरेलू इलाज भी है।

आज भी फिटकरी हमारे घरों में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। चाहे पानी को शुद्ध करना हो, स्किन से जुड़ी परेशानी हो या फिर छोटे-मोटे घरेलू काम फिटकरी हर जगह काम आती है।

फिटकरी के 6 घरेलू उपयोग

पानी को शुद्ध करना (पहला उपयोग): फिटकरी को पानी में डालकर घोलने से गंदगी नीचे बैठ जाती है और पानी साफ हो जाता है। यह ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। फिटकरी पानी से बैक्टीरिया और गंदगी को हटाकर पीने योग्य बना देती है।

मुंह की बदबू दूर करना (दूसरा उपयोग): फिटकरी को पानी में घोलकर गरारे करने से मुंह की स्मैल दूर होती है। यह बैक्टीरिया को खत्म करता है और मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है। नियमित इस्तेमाल से ओरल हाइजीन बेहतर होती है।

चोट के खून को रोकना (तीसरा उपयोग): किसी छोटे कट या चोट पर फिटकरी लगाने से खून जल्दी रुक जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो घाव को इंफेक्ट होने से बचाते हैं। यही कारण है कि पुराने जमाने में शेविंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल होता था।

पसीने की बदबू (चौथा उपयोग): फिटकरी को पानी में भिगोकर बगल या पैरों पर लगाने से पसीने की बदबू कम होती है। यह नेचुरल डिओडोरेंट की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से बैक्टीरिया कम होते हैं और शरीर ताज़गी भरा महसूस करता है।

त्वचा को टाइट (पांचवां उपयोग): फिटकरी का लेप चेहरे पर लगाने से त्वचा टाइट होती है और झुर्रियां कम दिखाई देती हैं। यह स्किन को क्लीन करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। नियमित उपयोग से चेहरे की त्वचा युवा और फ्रेश दिखती है।

बालों की रूसी (छठा उपयोग): फिटकरी को पानी में घोलकर बाल धोने से डैंड्रफ कम हो जाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ करते हैं और खुजली से राहत दिलाते हैं। लगातार इस्तेमाल से बाल हेल्दी और मजबूत बनते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News