Leather Care: मॉनसून में लेदर की चीजों का रखें खास ख्याल, 6 तरीकों से करें इनकी देखभाल

Leather Care in Monsoon: मॉनसून में चमड़े से बनी चीजों की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। जानते हैं इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स।

Updated On 2025-09-07 17:04:00 IST

लेदर की चीजों की देखभाल के टिप्स।

Leather Care in Monsoon: मॉनसून का सीजन ठंडक और राहत लाता है, लेकिन इस दौरान नमी और गीलापन कई चीजों को नुकसान भी पहुंचाता है। खासकर लेदर से बनी चीजें जैसे जूते, बैग, बेल्ट और जैकेट्स इस मौसम में ज्यादा खराब हो जाते हैं। नमी के कारण लेदर में फंगस लगना, बदबू आना और उसकी चमक फीकी पड़ना आम समस्या है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके लेदर प्रोडक्ट्स लंबे समय तक नए जैसे बने रहें, तो मॉनसून में उनकी सही देखभाल बेहद जरूरी है। कुछ आसान और कारगर तरीकों से आप इन्हें सुरक्षित रख सकते हैं और बारिश के मौसम में भी स्टाइलिश बने रह सकते हैं।

6 तरीकों से लेदर चीजों की देखभाल करें

लेदर को नमी से बचाएं: लेदर नमी को सोख लेता है, जिससे उसमें फंगस और बदबू की समस्या हो जाती है। कोशिश करें कि जूते या बैग गीले न हों। अगर गीले हो जाएं तो तुरंत मुलायम कपड़े से पोछकर सुखा लें। इन्हें कभी भी धूप में सीधे न सुखाएं, बल्कि कमरे के तापमान पर हवा में सूखने दें।

लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें: मॉनसून में लेदर को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह लेदर की सतह पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे नमी और धूल-मिट्टी का असर कम होता है। हफ्ते में कम से कम एक बार कंडीशनर लगाना फायदेमंद रहेगा।

अखबार या सिलिका जेल का प्रयोग करें: अगर आपके लेदर बैग या जूतों में नमी आ गई है, तो उनमें अखबार के टुकड़े या सिलिका जेल पैकेट रख दें। ऐसा करने से नमी और बदबू दूर हो सकती है। यह तरीका मॉनसून के मौसम में बेहद कारगर और आसान है।

सही स्टोरेज करें: लेदर की चीजों को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर रखें। इन्हें प्लास्टिक बैग या बंद अलमारी में न रखें क्योंकि वहां नमी ज्यादा होती है। कपड़े के बैग या कवर में स्टोर करना ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

नियमित सफाई करें: मॉनसून में लेदर की चीजों की हफ्ते में कम से कम दो बार सफाई करें। सूखे और मुलायम कपड़े से पोंछना सबसे अच्छा तरीका है। अगर बहुत गंदगी हो जाए तो लेदर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

फंगस से बचाव करें: अगर लेदर पर फंगस दिखाई दे तो तुरंत उसे क्लीन करें। इसके लिए कॉटन में हल्का अल्कोहल लगाकर सतह को पोंछ लें। ध्यान रखें कि ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल न करें, वरना लेदर खराब हो सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News