Safety Pin Hacks: छोटी सी सेफ्टी पिन से होंगे बड़े काम! 5 हैक्स रोज़मर्रा की मुश्किलें करेंगे दूर
Safety Pin Hacks: सेफ्टी पिन का महिलाएं काफी उपयोग करती हैं। बता दें कि सेफ्टी पिन घर के कामों को आसान बनाने में भी मददगार हो सकती हैं।
सेफ्टी पिन के ईज़ी हैक्स।
Safety Pin Hacks: सेफ्टी पिन को हम अक्सर कपड़ों में लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका काम सिर्फ इतना ही नहीं है। ये छोटी-सी चीज कई बड़ी परेशानियों को मिनटों में हल कर सकती है। घर, सफर या डेली लाइफ की कुछ ट्रिक में सेफ्टी पिन बेहद काम आती है। कई लोग तो इसे हमेशा अपने बैग या जेब में रखते हैं, क्योंकि ये इमरजेंसी में हीरो बन जाती है।
सेफ्टी पिन एक सस्ती, आसान और बहुउपयोगी चीज है जिसे थोड़ा क्रिएटिव होकर इस्तेमाल किया जाए, तो कई स्मार्ट हैक्स निकाले जा सकते हैं। चाहे फैशन हो या सफर, बच्चे हों या बुजुर्ग हर किसी के लिए इसके ट्रिक बेहद मददगार हैं। आइए जानते हैं सेफ्टी पिन के 5 ऐसे आसान और असरदार हैक्स, जो रोजमर्रा की ज़िंदगी में आपका काम आसान कर सकते हैं।
सेफ्टी पिन 5 काम बनाएगी आसान
चेन फंस जाए तो करें सेफ्टी पिन का इस्तेमाल
अगर आपकी बैग या जैकेट की चेन अटक गई हो, तो उसमें थोड़ी-सी वैसलीन या साबुन लगाएं और फिर सेफ्टी पिन से धीरे-धीरे उसे ऊपर-नीचे करें। इसकी नुकीली किनारी चेन को अंदर से धीरे-धीरे खोलने में मदद करती है। इससे आपकी फटी चेन बिना तोड़े फिर से सही हो सकती है।
ट्रैवल के वक्त टूटे बटन की जगह
अगर ट्रैवल के दौरान अचानक शर्ट का बटन टूट जाए और आपके पास सूई-धागा न हो, तो सेफ्टी पिन को बटन की जगह लगा सकते हैं। यह अस्थाई लेकिन बेहद कामचलाऊ समाधान होता है। इससे आपका लुक खराब नहीं होता और आप कॉन्फिडेंस से अपना दिन पूरा कर सकते हैं।
लॉकेट या चेन उलझने से बचाएं
गहनों की चेन या कान की बालियां अक्सर उलझ जाती हैं, जिससे उन्हें अलग करने में समय और धैर्य दोनों लगता है। सेफ्टी पिन की नोक से आप उलझे हुए हिस्से को आराम से अलग कर सकते हैं। यह ट्रिक खासकर तब फायदेमंद होती है जब चेन पतली और नाजुक हो।
कपड़े फिक्स करने का तरीका
कभी-कभी ड्रेस की फिटिंग या दुपट्टे को संभालने के लिए आपको तात्कालिक जुगाड़ की जरूरत पड़ती है। सेफ्टी पिन उस वक्त आपकी स्टाइल बचा सकती है। आप इसे ब्लाउज, स्कर्ट या साड़ी को फिक्स करने में आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
फोल्डर या पेपर्स को बांधने में
अगर आपके पास पेपर क्लिप नहीं है, तो सेफ्टी पिन की मदद से डॉक्यूमेंट्स को टेंपरेरी रूप से जोड़ सकते हैं। यह खासतौर पर तब उपयोगी होता है जब आपको कोई रिपोर्ट, रसीद या फाइल को अस्थाई तौर पर संभाल कर रखना हो।