Crocs for Men: बारिश में बेहतरीन लगेंगे ये क्राक्स, बार-बार पहनने का करेगा मन

Crocs for Men: बारिश के मौसम में पुरुषों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक क्रॉक्स। वॉटरप्रूफ, ट्रेंडी और मॉनसून में पहनने के लिए बेस्ट फुटवियर आइडिया।

Updated On 2025-09-06 11:52:00 IST
मानसून के लिए ट्रेडिंग क्राक्स (Image: Grok)

बरसात का मौसम आते ही जूतों की सबसे बड़ी परेशानी होती है, गीलापन, बदबू और फिसलन की वजह क्या पहना जाए, ये समझ नहीं आता। लेदर शूज़ या स्पोर्ट्स शूज़ इस सीजन में जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में क्राक्स एक परफेक्ट चॉइस बनकर सामने आते हैं। हल्के, स्टाइलिश और पानी से बचाने वाले ये क्राक्स न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि ट्रेंडी भी लगते हैं। खासकर पुरुषों के लिए ये काफी फैशनेबल होते हैं।

दरअसल, लड़कियों के लिए तो काफी चीजें मिल जाती हैं। वहीं अगर लड़कों की बात करें तो उनके पास फैशन के सीमित साधन होते हैं। ऐसे में उनके लिए मानसून में इस तरह की क्राक्स काफी फैशनेबल और ट्रेंडी लगते हैं।

5 ट्रेंडिंग क्रॉक्स आइडिया

कलरफुल क्राक्स

अगर आप बारिश के मौसम में डल और ब्लैक लुक से बोर हो गए हैं तो कलरफुल क्राक्स ट्राई करें। ये क्राक्स पीले, ऑरेंज, रेड और ग्रीन रंगों में आते हैं। पानी और कीचड़ लगने पर भी इन्हें धोना बेहद आसान है।

  • ब्राइट कलर बारिश में फ्रेश वाइब देते हैं।
  • कैज़ुअल आउटफिट के साथ तुरंत युवा और ट्रेंडी लुक मिल जाता है।

क्राक्स स्लाइडर्स

जो लोग ज्यादा झंझट पसंद नहीं करते और जल्दी पहनने-उतारने वाला फुटवियर चाहते हैं, उनके लिए क्रॉक्स स्लाइडर्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ये हल्के और खुले डिजाइन में आते हैं और पैरों को हवा भी लगती रहती है।

  • ऑफिस से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक हर जगह सूट करेंगे।
  • पानी लगने पर जल्दी सूख जाते हैं।

लोफर-स्टाइल क्राक्स

क्या आपको लगता है कि क्रॉक्स सिर्फ कैज़ुअल वेयर के लिए होते हैं? अब ऐसा नहीं है। मार्केट में लोफर-स्टाइल क्रॉक्स भी मिलते हैं जो फॉर्मल आउटफिट्स के साथ भी शानदार लगते हैं।

  • फॉर्मल पैंट्स या जींस दोनों के साथ मैच हो जाते हैं।
  • आराम और स्टाइल दोनों का बैलेंस रखते हैं।

स्पोर्टी क्राक्स

जो लोग मॉनसून में भी ट्रैकिंग, बाइकिंग का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए स्पोर्टी क्राक्स एकदम फिट बैठते हैं। इनका ग्रिप सोल गीली जमीन पर फिसलने से बचाता है।

  • एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान कम्फर्ट और सेफ्टी दोनों देते हैं।
  • मॉडर्न लुक और खूबसूरत डिजाइन।

जिब्बिट्स से सजाए हुए क्राक्स

आजकल काफी लोग जिब्बिट्स चार्म्स वाले क्राक्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। इनमें छोटे-छोटे डेकोरेटिव डिजाइन होता है, जिन्हें क्रॉक्स के छेद में लगाया जाता है। आप अपनी पर्सनैलिटी या मूड के हिसाब से इन्हें सजाकर थोड़ा अलग लुक बना सकते हैं।

  • पर्सनलाइजेशन से आपका क्रॉक्स सबसे अलग दिखेगा।
  • फैशनेबल और फन लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन।

बारिश के मौसम में जब हर कोई जूतों को लेकर परेशान होता है, तब क्राक्स आपके लिए एक स्मार्ट सॉल्यूशन साबित होते हैं। ये हल्के हैं, टिकाऊ हैं और सबसे जरूरी, पानी से बिल्कुल नहीं घबराते। चाहे आप कलरफुल लुक चाहते हों, फॉर्मल स्टाइल कैरी करना चाहते हों या एडवेंचर रहना चाहते हों, हर मूड और मौके के लिए क्राक्स मौजूद हैं।

तो इस मॉनसून अपने फुटवियर कलेक्शन में ट्रेंडी क्राक्स जरूर शामिल करें, क्योंकि ये सिर्फ आपके पैरों को सूखा और आरामदायक नहीं रखेंगे, बल्कि आपके स्टाइल को भी नया बना देंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News