Monsoon Travel: मानसून में परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं? 5 बातें ध्यान रखे, ट्रैवलिंग बनेगी आरामदायक

Monsoon Travel: बारिश के दिनों में घूमने का शौक बहुत से लोगों को होता है। आप भी अगर परिवार के साथ कहीं जाएं तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें।

Updated On 2025-07-30 14:54:00 IST

मानसून में घूमने के लिए जरूरी टिप्स। (Image-AI)

Monsoon Travel: मानसून के सीजन में घूमने का अलग ही मजा होता है। यही वजह है कि कई लोग परिवार के साथ ट्रैवल का प्लान बनाते हैं। आप भी अगर बारिश के दिनों में घूमने के शौकीन हैं और ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है। बारिश के दौरान रास्तों की स्थिति बिगड़ सकती है, ट्रैफिक जाम, फिसलन या कीचड़ जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में सुरक्षा सबसे पहला और जरूरी बिंदू है जो हमेशा जेहन में होना चाहिए।

मानसून में हिल स्टेशन या प्राकृतिक जगहों की ओर रुख करना आम है। यह मौसम घूमने के लिए बहुत खूबसूरत होता है लेकिन स्वास्थ्य, सुरक्षा और सफर की सुविधाओं को लेकर अलर्ट रहना भी उतना ही जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं ऐसी 6 जरूरी बातें, जिन्हें मानसून ट्रैवल के दौरान ज़रूर ध्यान में रखें।

वाटरप्रूफ कपड़े और जूते जरूर रखें

बारिश में सबसे जरूरी चीज है कि आप अपने बैग में वाटरप्रूफ जैकेट, छाता और अच्छे ग्रिप वाले शूज़ जरूर रखें। मौसम अचानक कभी भी बदल सकता है। ऐसे में कीचड़ और पानी से बचाव के लिए ऐसे कपड़े और जूते मददगार होते हैं जो जल्दी सूख जाएं और फिसलने न दें।

दवाइयों और फर्स्ट-एड किट साथ रखें

मानसून में इंफेक्शन और मौसमी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बेसिक मेडिकेशन, पेन किलर, बैंड-एड, डाइजेशन की गोली और मॉस्किटो रिपेलेंट साथ रखना जरूरी है। ये आपकी ट्रैवल सेफ्टी को बेहतर बनाते हैं।

समय का ध्यान रखें, लेट न हों

बारिश के कारण कई बार ट्रैफिक अंदाज से कहीं ज्यादा बढ़ सकता है और रास्तों में रुकावट आ सकती है। इसलिए ट्रैवल प्लानिंग करते समय एक्स्ट्रा टाइम जरूर रखें। मौसम की अपडेट लेते रहें ताकि आप सही समय पर निकल सकें और फ्लाइट या ट्रेन मिस न हो।

हल्का और जरूरी सामान ही लें

बारिश के मौसम में भारी सामान ले जाना मुश्किल होता है, खासकर तब जब आपको बार-बार छाता या रेनकोट निकालना पड़े। कोशिश करें कि सिर्फ जरूरी सामान, जैसे कपड़े, पावर बैंक, ID कार्ड, जरूरी डॉक्यूमेंट और टॉवल ही साथ रखें।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान सुरक्षित रखें

फोन, कैमरा या लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बारिश में खराब हो सकते हैं। इन्हें वॉटरप्रूफ कवर या ज़िप लॉक बैग में रखना चाहिए ताकि नमी से बचाया जा सके। ट्रैवल में डिजिटल सेफ्टी भी उतनी ही जरूरी होती है।

स्थानीय मौसम और चेतावनियों पर नजर रखें

मानसून में अक्सर कहीं-कहीं बाढ़ या भूस्खलन की चेतावनियां जारी की जाती हैं। ट्रैवल से पहले और दौरान मौसम विभाग की अपडेट लेते रहें और स्थानीय लोगों की सलाह को भी गंभीरता से लें। इससे आपकी यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।

Tags:    

Similar News