Skin Care With Honey: शहद से होगी स्किन की सुपर केयर! 5 तरीकों से करें यूज़, चेहरा बनेगा ग्लोइंग

Skin Care With Honey: शहद का स्किन केयर में काफी इस्तेमाल किया जाता है। जानते हैं इसे त्वचा पर लगाने के तरीके।

Updated On 2025-11-26 13:10:00 IST

शहद से स्किन केयर करने के टिप्स।

Skin Care With Honey: सर्दियों में स्किन ड्राई होना, फेस पर डलनेस आना और रूखापन बढ़ जाना आम बात है। ऐसे में अगर कोई एक नेचुरल इंग्रेडिएंट है जो आपकी स्किन को तुरंत ग्लोइंग, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बना सकता है, तो वो है शहद। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज़ से भरा शहद हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है और इसे यूज करना भी बेहद आसान है।

आजकल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में भी हनी-बेस्ड आइटम काफी पॉपुलर हो चुके हैं, क्योंकि ये बिना किसी साइड इफेक्ट के स्किन को नेचुरली हेल्दी बनाता है। अगर चेहरे पर रफनेस, पिंपल्स, पिगमेंटेशन या ग्लो की कमी है, तो शहद के ये 5 तरीके आपके लिए बेहद असरदार साबित हो सकते हैं।

स्किन केयर के लिए शहद के 5 उपयोग

फेस मॉइश्चराइज़र की तरह करें यूज़: शहद स्किन में नेचुरल नमी बनाए रखता है। इसे चेहरे पर हल्की लेयर की तरह लगाकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये ड्राई और डल स्किन को तुरंत सॉफ्ट बनाता है और नैचुरल शाइन देता है। सर्दियों में इसका असर और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह स्किन की नमी लॉक कर देता है।

शहद और नींबू का फेस पैक: अगर चेहरे पर टैनिंग या डलनेस है तो शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर लगाएं। यह पैक स्किन को ब्राइट करता है और पिगमेंटेशन कम करने में मदद करता है। इसे 10-12 मिनट लगाकर रखें। नियमित इस्तेमाल से फेस पर नैचुरल ग्लो आने लगता है और स्किन फेयर व साफ दिखती है।

शहद और दही से क्लीनअप: दही स्किन को साफ करता है और शहद उसे मॉइस्चर देता है। दोनों को मिलाकर 15 मिनट लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है और पोर्स मिनिमाइज़ दिखते हैं। यह फेस पर ताजगी लाता है और ओवरऑल टोन को स्मूद बनाता है। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने पर फर्क साफ नजर आता है।

शहद से पिंपल ट्रीटमेंट: शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को तेजी से सूखाते हैं। रात में पिंपल पर थोड़ा सा शहद लगाकर छोड़ दें। यह इंफेक्शन को शांत करता है और अगली सुबह रेडनेस कम हो जाती है। यह तरीका बिल्कुल नैचुरल है और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता।

शहद और हल्दी का ग्लो पैक: हल्दी और शहद मिलकर स्किन में नेचुरल ब्राइटनेस लाते हैं। यह पैक डलनेस दूर करता है और चेहरे को गोल्डन ग्लो देता है। इसे 15 मिनट लगाकर धो लें। खासकर शादी या पार्टी से पहले यह पैक चेहरे को तुरंत चमकदार बना देता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News