Skincare Tips for Bridal: शादी होने के 15 दिन पहले 5 टिप्स करें ट्राई, चमक उठेगा चेहरा
Skincare Tips for Bridal: शादी से 15 दिन पहले स्किनकेयर टिप्स आजमा कर देखें, बिना पार्लर ट्रीटमेंट के नेचुरल ब्राइडल ग्लो और चमकता चेहरा मिलेगा।
शादी से पहले स्किनकेयर टिप्स (Image: grok)
Skincare Tips for Bridal: शादी के दिन दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा बिना किसी फिल्टर के चमकता हुआ नजर आए। लेकिन यह ग्लो अचानक नहीं आता, इसके लिए थोड़ी-सी सही तैयारी जरूरी होती है। अगर आपकी शादी में अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं और आप पार्लर ट्रीटमेंट पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहतीं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स अपनाकर आप घर बैठे अपनी त्वचा को नेचुरल ब्राइडल ग्लो दे सकती हैं।
उबटन
शादी से 15 दिन पहले हफ्ते में 3 बार उबटन लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और डेड स्किन हटती है। आप घर पर बेसन, हल्दी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर उबटन बना सकती हैं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, हल्का सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस दिखाई देने लगती है।
क्लींजिंग, टोनिंग और ऑयलिंग
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन शादी के दिन फ्रेश और हेल्दी दिखे, तो रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और ऑयलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है। सुबह और रात हल्के क्लींजर से चेहरा साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी हट सके। इसके बाद गुलाब जल या किसी टोनर का इस्तेमाल करें। रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्का-सा फेशियल ऑयल लगाकर मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है।
हेल्दी डाइट लेना जरूरी है
स्किन की खूबसूरती सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी आती है। शादी से पहले अगर आप जंक फूड और ज्यादा मीठा खाना जारी रखेंगी, तो इसका असर आपकी त्वचा पर साफ दिखेगा। इन 15 दिनों में अपनी डाइट में हरी सब्जियां, मौसमी फल, ड्राई फ्रूट्स और भरपूर पानी शामिल करें। विटामिन C से भरपूर फल जैसे संतरा और आंवला त्वचा को चमकदार बनाते हैं। दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना न भूलें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहे।
हल्दी का इस्तेमाल करें
आप एक चुटकी हल्दी में दही या दूध मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं। इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं। यह न सिर्फ पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करता है, बल्कि स्किन टोन को भी इवन बनाता है। शादी से पहले हल्दी का संतुलित इस्तेमाल आपकी त्वचा को क्लियर और ब्राइट बना सकता है।
रात में लगाएं मॉइस्चराइजर
अपनी स्किन टाइप के अनुसार नाइट क्रीम या मॉइस्चराइजर चुनें और हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे स्किन को गहरी नमी मिलती है और सुबह चेहरा सॉफ्ट व ग्लोइंग नजर आता है। अगर चाहें तो एलोवेरा जेल या विटामिन E कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्राइडल ग्लो पाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट की नहीं, बल्कि सही रूटीन की जरूरत होती है। अगर आप इन 5 आसान स्किनकेयर टिप्स को शादी से 15 दिन पहले ईमानदारी से फॉलो करेंगी, तो आपका चेहरा खुद-ब-खुद चमक उठेगा।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपकी स्किन में किसी तरह की समस्या है तो त्वचा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।