Parenting Tips: बच्चों के सामने पार्टनर से करते हैं झगड़ा? 5 साइड इफेक्ट्स आ सकते हैं सामने

Parenting Tips: कई कपल्स अपने बच्चों के सामने झगड़ने लगते हैं। ऐसा करने से बच्चों की मेंटल सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

Updated On 2025-07-30 17:35:00 IST

बच्चों के सामने पैरेंट्स के झगड़ा करने के साइड इफेक्ट्स। (Image-AI)

Parenting Tips: कपल्स के बीच लड़ाई होना कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन स्थिति तब खराब हो सकती है जब विवाद बच्चों के सामने हो। इन झगड़ों का असर सिर्फ रिश्ते पर नहीं, बल्कि बच्चों के कोमल मन पर भी पड़ता है। कई बार पैरेंट्स यह सोचते हैं कि बच्चा छोटा है, उसे कुछ समझ नहीं आएगा, हालांकि सच्चाई ये है कि बच्चे बहुत गहराई से सब कुछ महसूस करते हैं।

अगर आप और आपके पार्टनर के बीच बहस अक्सर बच्चों के सामने होती है, तो यह उनकी मेंटल और इमोशनल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। यह ना सिर्फ बच्चों के व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करता है, बल्कि आगे चलकर उनके रिश्तों और आत्मविश्वास पर भी असर डालता है।

बच्चों पर दिख सकते हैं 5 साइड इफेक्ट्स

भावनात्मक असुरक्षा और डर

झगड़े के वक्त बच्चे जब अपने माता-पिता को चिल्लाते, गुस्से में देखते हैं तो उनके अंदर एक डर बैठ जाता है। वे खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं और सोचते हैं कि परिवार टूट सकता है, जिससे उनमें बेचैनी और घबराहट बढ़ जाती है।

अकेलापन और संवाद में कमी

झगड़े के माहौल में बच्चा अपने मन की बातें किसी से भी शेयर नहीं कर पाता। वह भावनात्मक रूप से अपने आप को खुद में समेट लेता है। इसका असर उसकी सोशल स्किल्स पर भी पड़ता है और वह दूसरों से भी दूरी बनाने लगता है।

आक्रामक या डिप्रेसिव व्यवहार

लगातार टेंशन और विवाद का सामना करने वाला बच्चा या तो चिड़चिड़ा और गुस्सैल बन जाता है, या फिर डिप्रेशन की ओर झुकता है। उसका व्यवहार अचानक बदल सकता है, जो स्कूल और दोस्तों के बीच भी नजर आता है।

सेल्फ कॉन्फिडेंस में गिरावट

पैरेंट्स के झगड़ने का असर बच्चों की मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है। बच्चे खुद को झगड़ों की वजह मानने लगते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं वे ही तो कारण नहीं हैं। इससे उनका आत्मविश्वास गिरता है और वे खुद को दोषी समझने लगते हैं।

रिलेशनशिप को लेकर निगेटिव सोच

ऐसे माहौल में पलने वाले बच्चे बड़े होकर रिश्तों को लेकर डर और अविश्वास की भावना रखते हैं। वे सोचते हैं कि हर रिश्ता झगड़े और दर्द से भरा होता है, जिससे वे खुद मजबूत और स्थायी रिश्ते बनाने से कतराने लगते हैं।

Tags:    

Similar News