Skin Care Tips: स्किन केयर के लिए 5 नेचुरल फेस मास्क करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा नया ग्लो!
Skin Care Tips: सर्दी के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। कुछ फेस मास्क इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।
स्किन केयर के लिए ट्राई करें 5 फेस मास्क।
Skin Care Tips: आपकी त्वचा अगर लगातार डल, ड्राई या बेजान दिख रही है, तो अब समय आ गया है कि स्किन को केमिकल्स नहीं, बल्कि नेचुरल केयर दी जाए। आजकल लोग स्किन केयर में नेचुरल इंग्रीडियंट्स पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं क्योंकि यह सुरक्षित भी हैं और त्वचा पर लंबे समय तक अच्छा असर भी दिखाते हैं।
नेचुरल फेस मास्क की खासियत यह है कि इन्हें बनाना आसान है, इनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और सबसे बड़ी बात यह हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त होते हैं।
स्किन केयर में मदद करेंगे 5 फेस मास्क
दही और हल्दी फेस मास्क: दही स्किन को मॉइस्चर देता है और हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। दोनों को मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें। यह मास्क टैनिंग कम करता है और स्किन को तुरंत ब्राइट लुक देता है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मास्क: ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक बेस्ट फेस मास्क है। मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल सोख लेती है और गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे पर नैचुरल फ्रेशनस दिखने लगती है।
एलोवेरा जेल और शहद मास्क: एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करके सॉफ्ट बनाता है, वहीं शहद त्वचा को ग्लो देता है। इन्हें मिलाकर फेस पर लगाएं और सूखने दें। यह मास्क सूखी और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
ओट्स और दूध का क्लेंजिंग मास्क: ओट्स स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करते हैं और दूध त्वचा को पोषण देता है। यह मास्क डेड स्किन हटाकर चेहरे को स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है। इसे नियमित लगाने से त्वचा का नैचुरल टेक्सचर सुधरता है।
केले और शहद का नरीशिंग मास्क: केला स्किन को डीप नरीश करता है और शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से त्वचा को हेल्दी रखता है। यह मास्क त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देता है और ड्राई पैचेज को खत्म करता है। सर्दियों के लिए एक परफेक्ट होममेड फेस मास्क।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)