Lemon Uses: नींबू से घर के 5 काम बनेंगे आसान, अब तक नहीं आज़माया तो फटाफट कर लें ट्राई

Lemon Uses: नींबू का इस्तेमाल सेहतमंद रहने के लिए तो होता ही है। इससे घर के कई काम आसान भी बन जाते हैं। जानते हैं ऐसे ही पांच कामों के बारे में।

Updated On 2025-08-22 14:45:00 IST

नींबू से घर के काम बनाएं आसान।

Lemon Uses: नींबू को हम आमतौर पर केवल खाने-पीने या सलाद में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू घर के कई कामों में भी बड़े कमाल का होता है। इसमें पाए जाने वाली प्रॉपर्टीज इसे एक नेचुरल क्लीनर और स्टेन रिमूवर बना देते हैं। यही वजह है कि पुराने समय से ही नींबू का इस्तेमाल घरेलू नुस्खों में होता आ रहा है।

आज के समय में जब हम महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करते हैं, तब घर में रखा एक नींबू कई समस्याओं का सस्ता और असरदार हल बन सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 घरेलू काम जहां नींबू आपकी बड़ी मदद कर सकता है।

बर्तन चमकाने के लिए

जले हुए बर्तनों की कालिख हटाने में नींबू का रस बहुत असरदार होता है। नींबू पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें और जले हुए हिस्से पर रगड़ें। कुछ ही देर में बर्तन पहले जैसा चमकने लगेगा।

माइक्रोवेव या फ्रिज की बदबू दूर करें

फ्रिज और माइक्रोवेव की स्मैल दूर करने में नींबू मददगार है। इसके लिए नींबू को काटकर पानी में डालें और इस मिश्रण को माइक्रोवेव में 2-3 मिनट के लिए गर्म करें। भाप से अंदर की बदबू दूर हो जाती है और एक ताजगी भरी खुशबू आती है। फ्रिज में नींबू के छिलके रखने से भी स्मैल गायब हो जाती है।

लकड़ी के फर्नीचर या चॉपिंग बोर्ड की सफाई

चॉपिंग बोर्ड या लकड़ी के फर्नीचर पर बदबू या दाग लग जाते हैं। ऐसे में नींबू का रस और नमक मिलाकर रगड़ने से बदबू भी दूर होती है और बैक्टीरिया भी मरते हैं। इससे बोर्ड पर चमक आती है।

नल और स्टील की चीज़ों को चमकाएं

कई बार स्टील के नलों, सिंक या टोंटियों पर सफेदी या दाग दिखाई देते हैं। ऐसा होने पर नींबू को सीधे उन पर रगड़ें और कुछ देर बाद पानी से धो लें। इससे वे एकदम नए जैसे चमकने लगते हैं।

हाथों की स्मैल हटाता है

लहसुन या प्याज़ काटने के बाद हाथों में आने वाली बदबू को नींबू से दूर किया जा सकता है। बस थोड़ा नींबू का रस हाथों पर रगड़ें और दो मिनट बाद धो लें। हाथ महकने लगेंगे।

(कीर्ति)

Tags:    

Similar News